?????? ??? ??????? ????? ?? ???–
प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूम–आठ ग्राहकों को मिले आकर्षक उपहारधनबाद. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूम मची है. शनिवार को प्रभात खबर खरीदारी उत्सव का लकी ड्रा हीरापुर सिथत माई फैशन प्लानेट, बैंक मोड़ स्थित जौहरी बाजार एवं अशोका बिल्डर्स में निकाला गया. कुल आठ लकी विजेताओं को आकर्षक उपहार मिले. प्रभात खबर की […]
प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूम–आठ ग्राहकों को मिले आकर्षक उपहारधनबाद. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव की धूम मची है. शनिवार को प्रभात खबर खरीदारी उत्सव का लकी ड्रा हीरापुर सिथत माई फैशन प्लानेट, बैंक मोड़ स्थित जौहरी बाजार एवं अशोका बिल्डर्स में निकाला गया. कुल आठ लकी विजेताओं को आकर्षक उपहार मिले. प्रभात खबर की ओर से आठ अक्तूबर से खरीदारी उत्सव स्कीम चलाया जा रहा है, जो 20 नवंबर तक चलेगा. प्रभात खबर के चयनित शॉपिंग सेंटर में किसी भी दुकान से खरीदारी करने पर आप इस योजना में शामिल हो सकते हैं. चयनित शॉपिंग सेंटर से खरीदारी करने पर आपको लकी ड्रा कूपन मिलेगा. इस कूपन के माध्यम से आपको ढ़ेरों उपहार जीतने का सुनहरा अवसर मिलेगा. बस आपको कूपन में अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर लिखकर बॉक्स में डालना है. प्रभात खबर खरीदारी उत्सव के स्पांसर 99 बिल्डर्स प्रा लि व सह प्रायोजक द्वारिका सिटी व सेनको गोल्ड हैं. जो बने लकी विजेता विजेता नाम – कूपन संख्या – कहां से की खरीदारी -उपहारएके विश्वास – 35952 – अशोका बिल्डर्स – मिक्सर ग्राइंडर नरेश कुमार गुप्ता – 26743- सुंदरी साड़ी – नॉन स्टिक सस्पेन शुभम कुमार सिंह – 39356 – गणपति कलेक्क्शन – इलेक्ट्रिक आयरन रवि कुमार पासवान – 42546 – प्रांजल मेंस वियर – नॉन स्टिक सस्पेन राजवीर सिंह – 24032 माई फैशन प्लानेट – इलेक्ट्रिक आयरनविशाल वर्मा – 25707 – न्यू जौहरी बाजार – इंडक्क्शन चूल्हाअंकित यादव – 18151- नमन ऑफसेट – इलेक्ट्रिक अायरन अजय कुमार – 45205 – श्री श्याम सेल्स – ग्लास सेट माई फैशन प्लानेट में सभी ब्रांड के रेडिमेड कपड़े उपलब्ध हीरापुर स्थित माई फैशन प्लानेट में जेंटस के सारे ब्रांडों के रेडिमेड कपड़े उपलब्ब्ध हैं. स्पार्की, किलर, फ्लू, जिंगर, पोलो, मैत्री, डोनियर एमबारगो ब्रांड के कपड़े उपलब्ब्ध है. प्रबंधक हरमिंदर सिंह ने बताया कि अभी 10 फीसदी छूट का ऑफर दिया जा रहा है. यह ऑफर छठ पूजा तक चलेगा. विंटर सीजन के कपड़े भी नये डिजाइन में आ चुके हैं. यह दुकान हीरापुर में है. न्यू जौहरी बाजार में धमाका ऑफर न्यू जौहरी बाजार की 10 वीं वर्षगांठ पर दस ग्राम की ज्वेलरी की खरीदारी पर एक हजार रुपये की छूट दी जा रही है. 35 हजार की ज्वेलरी की खरीदारी पर सिल्वर बाउल दिया जा रहा है. डायमंड की ज्वेलरी की खरीदारी पर 10 फीसदी छूट दी जा रही है. ग्रह रत्न की खरीदारी पर 15 फीसदी छूट दी जा रही है. हॉल मार्क सिल्वर ज्वेलरी भी उपलब्ध है. अशोका बिल्डर्स में धनतेरस पर भारी छूट अशोका बिल्डर्स की ओर से धनतेरस पर 50 रुपये प्रति स्कवायर फीट की छूट दी जा रही है. इसके दो साइट राधे अपार्टमेंट और परमेश्वरी अपार्टमेंट है. संचालक अशोक पांडेय ने बताया कि यह ऑफर धनतेरस तक है.