Advertisement
मुख्यालय व एरिया ऑफिस में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
धनबाद : बीसीसीएल बोर्ड की बैठक शनिवार को कोलकाता में कोल इंडिया के डीटी सह बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) एन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कंपनी का अर्ध वार्षिक लेखा-जोखा के साथ-साथ मेन पावर बजट पास किया गया. बताते हैं कि 2016 में कंपनी का मेन पावर 1570 कम हो जायेगा. बैठक […]
धनबाद : बीसीसीएल बोर्ड की बैठक शनिवार को कोलकाता में कोल इंडिया के डीटी सह बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) एन कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कंपनी का अर्ध वार्षिक लेखा-जोखा के साथ-साथ मेन पावर बजट पास किया गया. बताते हैं कि 2016 में कंपनी का मेन पावर 1570 कम हो जायेगा.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री कुमार ने कहा कि कंपनी की हरेक गतिविधि के साथ-साथ सुरक्षा को बढ़ावा देना काफी महत्वपूर्ण है. इस लिए कंपनी मुख्यालय सहित सभी एरिया व कोलियरी कार्यालयों में सीसी टीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके लिए बोर्ड ने भी अपनी मंजूरी दे दी है. बैठक में निदेशक तकनीकी (परिचालन) डीसी झा, निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा, निदेशक(वित्त) केएस राज शेखर व बोर्ड के सदस्य पीआर मंडल, अमरीश गुप्ता के अलावा कंपनी सचिव बीके पारूई आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement