Loading election data...

धनबाद : पढ़िए रेलवे स्टेशन पर क्यों मची अफरा-तफरी

धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब लूप लाइन में खड़ी एक मालगाड़ी के डिब्बे में आग लग गयी. सबसे परेशान करने वाली बात यह थी कि उस मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था. आग लगने की खबर सुनते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया. हालांकि कुछ देर तक रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 8:57 PM

धनबाद : धनबाद रेलवे स्टेशन में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब लूप लाइन में खड़ी एक मालगाड़ी के डिब्बे में आग लग गयी. सबसे परेशान करने वाली बात यह थी कि उस मालगाड़ी में कोयला लदा हुआ था. आग लगने की खबर सुनते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया. हालांकि कुछ देर तक रेल प्रशासन के अधिकारियों को समझ में ही नहीं आया कि आखिर क्या करें. क्योंकि उस समय प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़ थी और आसपास कई गाड़ियां खड़ी थी. जिससे आग फैलने का खतरा था. प्लेटफार्म पर पानी ना होने की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कत आ रही थी.

कोई दूसरा रास्ता ना देख रेलवे कर्मचारियों ने किसी तरह डिब्बे को बाकी ट्रेन से अलग कर दिया. हालांकि फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर किसी तरह से काबू पा लिया. जिससे किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version