धनबाद: बीबीएम विश्वविद्यालय सहित छह सूत्री मांगों को लेकर मनींद्र नाथ मंडल विचार मंच व झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने संयुक्त रूप से मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन अनशन पर शुरू किया. मंच के प्रधान महासचिव सत्यजीत मंडल व उपाध्यक्ष बेंगु ठाकुर अनशन पर बैठे हैं. इनकी मांगों में सभी सरकारी विद्यालयों में बांग्ला में पठन पाठन-बांग्ला शिक्षकों की नियुक्ति हो, धनबाद में बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय खोला जाये, पूर्वजों का बना हुआ खतियान का हिंदी में अनुवाद बंद हो, राज्य सरकार बांग्ला भाषा जानकार कर्मचारियों की बहाली करे, धनबाद में रवींद्र, नजरूल व भगवान बिरसा मुंडा भवन का निर्माण कराया जाये.
विधायक ने दिया समर्थन : विधायक अरूप चटर्जी, पूर्व जैक पार्षद रेखा मंडल भी अनशन स्थल पहुंचे और आंदोलन का समर्थन किया. मौके पर हीरालाल महतो, प्रफुल्ल मंडल, डॉ आरएन दत्ता, लाल मदन महतो, बबलू रवानी, जगदीश कुंभकार, काशीनाथ मंडल, दुलाल चंद्र मंडल, अनिल महतो, नीरज प्रसाद, प्रदीप मंडल, अमिताभ मंडल, लखीराम हांसदा सहित कई लोग उपस्थित थे.
आयोग अध्यक्ष भी पहुंचे : राज्य अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर भी अनशन स्थल पहुंचे. अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय के लिए वह मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से स्वयं बात करेंगे.