?? ????? ????? ???? ??????? ??????
ये चुनाव चिह्न किये जायेंगे आवंटित जिला परिषद सदस्य के लिए : कोट, बल्लेबाज, गले की टाई, डीजल पंप, अंगुठी, गुब्बारा, ब्लैक बोर्ड, एयर कंडीशनर, बेल्ट, बोतल, लैटर बॉक्स, आरी, सिलाई मशीन, सीटी, फलों से युक्त टोकरी. पंचायत समिति सदस्य के लिए फूलगोभी, चप्पलें, शतरंज बोर्ड, कटिंग प्लायर, बाल्टी, कैलकुलेटर, कारपेट, चारपाई, गैस का चूल्हा, […]
ये चुनाव चिह्न किये जायेंगे आवंटित जिला परिषद सदस्य के लिए : कोट, बल्लेबाज, गले की टाई, डीजल पंप, अंगुठी, गुब्बारा, ब्लैक बोर्ड, एयर कंडीशनर, बेल्ट, बोतल, लैटर बॉक्स, आरी, सिलाई मशीन, सीटी, फलों से युक्त टोकरी. पंचायत समिति सदस्य के लिए फूलगोभी, चप्पलें, शतरंज बोर्ड, कटिंग प्लायर, बाल्टी, कैलकुलेटर, कारपेट, चारपाई, गैस का चूल्हा, कांच का गिलास, टेबल लैंप, लेडी पर्स. मुखिया के लिए टेलीविजन, कैमरा, नारियल, हारमोनियम, कैंची, टेंट, हेलमेट, कीप, अंगूर, हरी मिर्च, बैटरी टॉर्च, अालमारी, डोली, कप प्लेट, गैस सिलेंडर, फ्रॉक, टोप, केतली, वायलिन और प्रेशर कूकर. वार्ड सदस्य के लिए कलम की नीब सात किरणों के साथ, पेन स्टैंड, हॉकी और बॉल, मिक्सी, नेल कटर, छडी, स्लेट, मेज, फ्राइम पैन, बल्ला, बिजली का खंभा, डबल रोटी, ब्रीफकेस, केक, मोमबत्तियां . सुरक्षित चुनाव चिह्न (अधिक प्रत्याशी होने पर) लिफाफा, कैरम बोर्ड, प्रेस, आइसक्रीम, स्टूल, ब्रश, पेंसिल शार्पनर, प्लेट स्टैंड, हांड़ी, खाने से भरी थाली, ऑटो रिक्शा, रेजर, रेफ्रिजरेटर, स्कूल का बस्ता, स्टैवोस्कोप, टेलीफोन, दांत का ब्रश, तुरही और खिड़की.