-????? ???????? ?? ????? ????? ????? : ?????????
-महिला उत्पीड़न के खिलाफ संगठन गंभीर : रामकृष्णा डीवाइएफआइ का मना स्थापना दिवस झरिया. बस्ताकोला स्थित सावित्री भवन में मंगलवार को डीवाइएफआइ के 35 वें स्थापना दिवस पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. इससे पूर्व मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. डॉ भीम राव अांबेडकर व मजदूर नेता नगीना पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जिला […]
-महिला उत्पीड़न के खिलाफ संगठन गंभीर : रामकृष्णा डीवाइएफआइ का मना स्थापना दिवस झरिया. बस्ताकोला स्थित सावित्री भवन में मंगलवार को डीवाइएफआइ के 35 वें स्थापना दिवस पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. इससे पूर्व मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. डॉ भीम राव अांबेडकर व मजदूर नेता नगीना पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. जिला सचिव संतोष चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान शिविर का उद्घाटन शिवबालक पासवान ने किया. संगठन व हमारा काम विषय पर जिला सचिव रामकृष्णा पासवान ने अपने विचार रखे. कहा कि महिला उत्पीड़न व अत्याचार पर संगठन गंभीर है. इसके खिलाफ हमारा आंदोलन अब तेज होगा. शिवबालक पासवान ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को आगे आ कर संघर्ष करने की जरूरत है, तभी उनका हक मिल पायेगा. धन्यवाद ज्ञापन विनोद पासवान ने किया. मौके पर कुंदन, नौशाद, प्रजा पासवान, संजय दास, राजकुमार पासी, अमित कुमार, शिवनंदन वर्मा, राजेश कुमार, शंकर पासवान, संजय पासवान, मनोज पासवान, पप्पू पासवान, गब्बर माली, महेश पासवान आदि थे.