-??????? ?? ????? ?? ??? ????

-बाइकर्स ने महिला की चेन छीनी सुदामडीह. सुदामडीह थाना क्षेत्र की एनबीसीसी कॉलोनी लाल बंगला के समीप मंगलवार को बाइकर्स ने नमिता नंदी के गले से डेढ़ भर सोने का हार छीन लिया. महिला बीसीसीएल क्वार्टर पंचदेव मंदिर के समीप रहने वाले सपन नंदी की पत्नी है. पति भौंरा कोलियरी में कार्यरत हैं. पीड़िता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 10:11 PM

-बाइकर्स ने महिला की चेन छीनी सुदामडीह. सुदामडीह थाना क्षेत्र की एनबीसीसी कॉलोनी लाल बंगला के समीप मंगलवार को बाइकर्स ने नमिता नंदी के गले से डेढ़ भर सोने का हार छीन लिया. महिला बीसीसीएल क्वार्टर पंचदेव मंदिर के समीप रहने वाले सपन नंदी की पत्नी है. पति भौंरा कोलियरी में कार्यरत हैं. पीड़िता ने बताया कि नुनुडीह मोड़ से दवा खरीद कर घर लौट रही थी, तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने एक गले से चेन झपट ली. इस दौरान चेन उसके हाथ में रह गयी और लॉकेट नीच गिर गया. शोर मचायी, तब तक दोनों उचक्के परघाबाद की ओर निकल गये. एक हेलमेट पहने हुए था. दूसरे ने गमछे से मुंह बांध लिया था.