?????? ???? ?? ?????? ?? ????????? ?? ????? ?????
मत्स्य जीरा कम छोड़ने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध फोटो है 3 निरसा 6 में विरोध करते ग्रामीण मैथन. जिला मत्स्य विभाग द्वारा मंगलवार को मैथन डैम में मत्स्य जीरा छोड़ने के दौरान स्थानीय मछुआरों ने मनमानी व सरकारी राशि के बंदरबाट का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. जहां विभाग के पर्यवेक्षक इंद्र पासवान छह […]
मत्स्य जीरा कम छोड़ने पर ग्रामीणों ने जताया विरोध फोटो है 3 निरसा 6 में विरोध करते ग्रामीण मैथन. जिला मत्स्य विभाग द्वारा मंगलवार को मैथन डैम में मत्स्य जीरा छोड़ने के दौरान स्थानीय मछुआरों ने मनमानी व सरकारी राशि के बंदरबाट का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. जहां विभाग के पर्यवेक्षक इंद्र पासवान छह लाख मछली जीरा छोड़ने का दावा कर रहे थे, मत्स्य पालकों का कहना था कि बिना सूचना मछली जीरा डैम में डाल दिया गया. आरोप है कि विभाग ने मात्र 15 हजार जीरा ही छोड़ा. इस संबंध में फिशरी निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है. जीरा छोड़ने के समय टीम वहां मौजूद थी. जितना जीरा छोड़ा गया है, उतनी ही राशि आवंटित होगी.