???????????? ??? ????, ?? ??? ???
कुम्हारपट्टी में चोरी, एक जेल गयाधनबाद. मनईटांड़ के कुम्हारपट्टी में घर में घुसकर चोरी करते भिखारी पंडित नामक चोर को सोमवार की रात को रंगेहाथ पकड़ लिया गया, लेकिन उसका सहयोगी योगेश पासवान चेन व पैसे लेकर भाग निकला. गृहस्वामी अरुण वर्मा की शिकायत पर धनसार थाना में मामला दर्ज किया गया है. गृहस्वामी व […]
कुम्हारपट्टी में चोरी, एक जेल गयाधनबाद. मनईटांड़ के कुम्हारपट्टी में घर में घुसकर चोरी करते भिखारी पंडित नामक चोर को सोमवार की रात को रंगेहाथ पकड़ लिया गया, लेकिन उसका सहयोगी योगेश पासवान चेन व पैसे लेकर भाग निकला. गृहस्वामी अरुण वर्मा की शिकायत पर धनसार थाना में मामला दर्ज किया गया है. गृहस्वामी व स्थानीय लोगों ने थाना में घटना की सूचना दी. पुलिस भिखारी पंडित को अपने साथ थाना ले गयी. भिखारी एक माह पहले भी चोरी के आरोप में जेल गया था. हाल में ही जमानत पर छूटा था.पॉलिटेक्निक में चोरी धनबाद. राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा के कर्मशाला के फीटिंग सेंटर से चोरों ने हजारों रुपये के उपकरण चोरी कर ली है. एसबेसटस व वेंटीलेशन तोड़ कर घटना को अंजाम दिया. अनुदेशक की शिकायत पर धनबाद थाना में केस दर्ज किया गया है.