?????? ???????? : ?? ??????????? ?? ??-?? ??? ???? ???????????–

शिक्षक नियुक्ति : दो अभ्यर्थियों ने दो-दो जगह दिया साक्षात्कार–0 दोनों का आवेदन रद्द होने का खतरा धनबाद. शिक्षक नियुक्ति के दो अभ्यर्थी न केवल दो-दो जगह काउंसलिंग में शामिल हुए, बल्कि दोनों ही जगह मूल प्रमाण-पत्र भी जमा किया है. इसमें एक ने धनबाद व दुमका में तथा दूसरे ने धनबाद व हजारीबाग में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 11:16 PM

शिक्षक नियुक्ति : दो अभ्यर्थियों ने दो-दो जगह दिया साक्षात्कार–0 दोनों का आवेदन रद्द होने का खतरा धनबाद. शिक्षक नियुक्ति के दो अभ्यर्थी न केवल दो-दो जगह काउंसलिंग में शामिल हुए, बल्कि दोनों ही जगह मूल प्रमाण-पत्र भी जमा किया है. इसमें एक ने धनबाद व दुमका में तथा दूसरे ने धनबाद व हजारीबाग में आयोजित काउंसलिंग में मूल प्रमाण पत्र जमा किया है. जबकि नियम के अनुसार मूल प्रमाण पत्र एक ही जगह जमा करना है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि उक्त अभ्यर्थियों का आवेदन नियम के अनुसार रद्द कर दिया जायेगा. उक्त दोनों अभ्यर्थी कौन हैं यह राज खोलने में शिक्षा विभाग हिचक रहा है.