???? ??? ???, ????? ???????
जहां हाथ रखा, मिलीं खामियांदौरा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम पहुंची चासनाला, बलियापुर व सिंदरी -चासनाला स्वास्थ्य केंद्र में नहीं था ब्लड-दवा भंडार भी था अव्यवस्थितफोटो3जेएच-चासनाला हॉसि्पटल-1 से 4 तकसुदामडीह/बलियापुर/सिंदरी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने मंगलवार को चासनाला, बलियापुर व सिंदरी में स्वास्थ्य केंद्रों की जांच की. नेतृत्व मंत्रालय की अपर आयुक्त डॉ शशिकला […]
जहां हाथ रखा, मिलीं खामियांदौरा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम पहुंची चासनाला, बलियापुर व सिंदरी -चासनाला स्वास्थ्य केंद्र में नहीं था ब्लड-दवा भंडार भी था अव्यवस्थितफोटो3जेएच-चासनाला हॉसि्पटल-1 से 4 तकसुदामडीह/बलियापुर/सिंदरी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने मंगलवार को चासनाला, बलियापुर व सिंदरी में स्वास्थ्य केंद्रों की जांच की. नेतृत्व मंत्रालय की अपर आयुक्त डॉ शशिकला कर रही थीं. चासनाला में टीम ने अस्पताल के ओपीडी, ओटी, आइसीटीसी कक्ष, महिला वार्ड, ड्रेसिंग रूम, प्रसव कक्ष, एनएच रूम, टीकाकरण रूम, दवा भंडार, बलगम जांच व डॉट्स केंद्र, रक्त भंडार केंद्र, वीएएम कक्ष व वीपीएम कक्ष का निरीक्षण किया. रोगियों से उनकी बीमारी व व्यवस्था के बारे में पूछा. रक्त भंडार में रक्त नहीं था. दवा भंडार अव्यवस्थित पाया गया. रोगियों की संख्या कम थी. कहा कि रोगियों के हिसाब से अस्पताल में पर्याप्त जगह नहीं है. निरीक्षण में डॉ वीणा धवन, डॉ पीआर रविपुरी, डॉ आरके गुप्ता, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ बीएन बरकाकांटी, डॉ एसपी सूद, डॉ विवेक, डॉ नीरज कुमार, डॉ अजीत कुमार, डॉ शिवशंकर हरिजन, डॉ अंजु पुरी आदि शामिल थे. बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण में टीम काफी संतुष्ट दिखी. वहीं सिंदरी में टीम ने सिविल सर्जन अरुण कुमार सिन्हा कई विषयों पर जानकारी ली. 11 सदस्यीय टीम ने 30 बेड का स्वास्थ्य केंद्र बनने पर खुशी जतायी. इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंदरी में दिसंबर माह से 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे. फिलहाल 30 बेड के इस अस्पताल में सभी प्रभार के ऑपरेशन होंगे. बताया कि चिकित्सक डॉ श्वेता गुंजन व डॉ रिंकू जायसवाल, डॉ संतोष कुमार के अलावे अायुर्वेद के चिकित्सक डॉ आयुष मरीजों को देखेंगे. मौके पर प्रभारी शशिभूषण प्रसाद, डॉ सुनील कुमार सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे….और बोर्ड लगा दिया टेढ़ा सिंदरी. टीम के पहुंचने से चंद घंटे पहले शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आनन-फानन में कई काम हुए. जब नाम लिखने के लिए सीढ़ी नहीं मिली तो अधिकारियों ने स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी की गाड़ी खड़ी कर केंद्र का नाम लिखवाया. इतना ही नहीं, 30 बेड की जगह 20 बेड लगाया गया. बोर्ड को भी टेढ़ा गाड़ दिया. टीम के आने से पहले सिविल सर्जन डाॅ सिन्हा पहुंचे. जल्दी-जल्दी कार्य करने का निर्देश दिया. कोई दरवाजा साफ कर रहा था तो कोई पत्थर पर लगे काले धब्बे छुड़ाने में लगा था.