-?? ??? ?? ??????? ??? ???? ???????
-दो लाख की संपत्ति झपट भागे बाइकर्सदिनदहाड़े0 व्यस्ततम पुराना बाजार पानी टंकी के समीप की घटना0 वासेपुर की महिला बना शिकारवरीय संवाददाताधनबाद. पुराना बाजार पानी टंकी के सामने काले पल्सर पर सवार बाइकर्स मंगलवार की दोपहर एक महिला का पर्स छीनकर भाग निकले. पर्स में लगभग 70 हजार रुपये, मोबाइल व एक लाख के स्वर्ण […]
-दो लाख की संपत्ति झपट भागे बाइकर्सदिनदहाड़े0 व्यस्ततम पुराना बाजार पानी टंकी के समीप की घटना0 वासेपुर की महिला बना शिकारवरीय संवाददाताधनबाद. पुराना बाजार पानी टंकी के सामने काले पल्सर पर सवार बाइकर्स मंगलवार की दोपहर एक महिला का पर्स छीनकर भाग निकले. पर्स में लगभग 70 हजार रुपये, मोबाइल व एक लाख के स्वर्ण आभूषण थे. घटना की सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थानेदार अशोक कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की. इसके बाद काफी देर तक पुलिस ने बाइक चेकिंग अभियान चलाया लेकिन कुछ पता नहीं चला. वासेपुर नीचे मुहल्ला निवासी शाजिया कादरी ने इस संबंध में बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.वासेपुर निवासी अरमान कादरी के बेटे की शादी होनेवाली है. अरमान की पुत्री शाजिया व पत्नी बैंक मोड़ स्थित यूनियन बैंक से एक लाख 40 हजार रुपये की निकासी की. रकम लेकर दोनों आभूषण दुकान गयीं और एक लाख रुपये के जेवर खरीदे. शेष रकम पर्स में रख ली, इसमें पहले से भी 30 हजार रुपये कैश थे. मां-बेटी रिक्शा से पुराना बाजार खरीदारी करने गयी. पानी टंकी के समीप रिक्शा से दोनों उतर रही थी तभी काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आये और शाजिया का पर्स छीनकर जोड़ाफाटक रोड की ओर भाग निकले. शोर मचाने तक बाइकर्स आंखों से ओझल हो गये. मौके पर नहीं था टाइगर जवानपानी टंकी के समीप टाइगर जवान नहीं मौजूद दिखे. अगर जवान वहां तैनात रहते तो बाइकर्स का पीछा कर पकड़ा जा सकता था. बैंक मोड़ थानेदार ने टाइगर जवान को तलब किया और फटकार लगायी. जवान ने कुछ दूरी पर होने की बात कह तत्काल मौके पर पहुंचने की बात कही.