0-???????? ?? ?????? ??????? ????
0-क्वालिटी से समझौता बरदाश्त नहीं बीसीसीएल. महाप्रबंधक समन्वय समिति की बैठक में बोले सीएमडी एन कुमार डिस्पैच व कोयले की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को दिये कई निर्देश लक्ष्य से अधिक उत्पादन का निर्देश फोटो – संवाददाता, धनबादवर्तमान समय में प्रोड्यूसर का नहीं, ग्राहकों का महत्व है. इसलिए कोयले की क्वालिटी में किसी प्रकार का […]
0-क्वालिटी से समझौता बरदाश्त नहीं बीसीसीएल. महाप्रबंधक समन्वय समिति की बैठक में बोले सीएमडी एन कुमार डिस्पैच व कोयले की गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को दिये कई निर्देश लक्ष्य से अधिक उत्पादन का निर्देश फोटो – संवाददाता, धनबादवर्तमान समय में प्रोड्यूसर का नहीं, ग्राहकों का महत्व है. इसलिए कोयले की क्वालिटी में किसी प्रकार का समझौता बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उक्त बातें कोल इंडिया के डीटी सह बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) एन कुमार ने कही. वह मंगलवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन सभागार में महाप्रबंधक समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र से कोयले की क्वालिटी को लेकर शिकायत मिली तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. वित्तीय वर्ष समाप्त होने में अब मात्र पांच माह ही बचे हैं, इसलिए मासिक उत्पादन लक्ष्य से कम कोयले का उत्पादन बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने डिस्पैच बढ़ाने व स्टॉक कम करने के निर्देश दिये. उन्होंने बारी-बारी से सभी एरिया जीएम से उनका उत्पादन, डिस्पैच की स्थिति की जानकारी ली. लक्ष्य से कम उत्पादन करने वाले को फटकार भी लगायी. उन्होंने सभी एरिया जीएम को उत्पादन लक्ष्य व डिस्पैच लक्ष्य भी दिये. बैठक में निदेश तकनीकी (परिचालन) डीसी झा, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) अशोक सरकार, निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर के अलावा सभी एरिया के जीएम , मुख्यालय के सीजीएम, जीएम व सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे.