????? ??? ????????? ???? ??? ?? ????
पुटकी में दिनदहाड़े डेढ़ लाख की चोरीपुटकी. पुटकी थाना मोड़ के चौधरी मार्केट स्थित श्याम जेनरल स्टोर से मंगलवार को दिनदहाड़े गल्ला तोड़कर एक लाख बावन हजार रुपयों की चोरी हो गयी. दुकानदार मनोज अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह करीब सवा नौ बजे दुकान खोलकर महाजन को दिये जाने के लिए […]
पुटकी में दिनदहाड़े डेढ़ लाख की चोरीपुटकी. पुटकी थाना मोड़ के चौधरी मार्केट स्थित श्याम जेनरल स्टोर से मंगलवार को दिनदहाड़े गल्ला तोड़कर एक लाख बावन हजार रुपयों की चोरी हो गयी. दुकानदार मनोज अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह करीब सवा नौ बजे दुकान खोलकर महाजन को दिये जाने के लिए रुपयों से भरा झोला दुकान के नीचे वाले गल्ले में रखा था. इसके पश्चात दुकान का आधा शटर बंद कर मार्केट स्थित गोदाम में पोचाड़ा करने चला गया. दोपहर दुकान में आया तो दुकान का दोनों गल्ला टूटा हुआ पाया. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह पुटकी थाना प्रभारी अलविनुस बाड़ा, एएसआइ वशिष्ट सिंह, विजय कुमार के अलावा राम कुमार सिंह चौधरी, विकास चौधरी, निवर्तमान मुखिया दीपक चौधरी व अन्य पहुंचे और घटना की जानकारी ली.