??????? ?? ?????? ????? ?????
कुसुंडा का लोडिंग विवाद सुलझाआज से मजदूरों को मिलेगा काम–प्रभात खबर की कटिंग लगा दें–प्रभात इंपैक्ट का लोगो लगा देंधनबाद. गोधर लोडिंग प्वाइंट पर सरदारी को ले कर चल रहा विवाद मंगलवार देर रात समाप्त हो गया. बुधवार से लोडिंग चालू होने की संभावना है. आज लोडिंग विवाद में शामिल सभी संगठनों तथा बीसीसीएल कुसुंडा […]
कुसुंडा का लोडिंग विवाद सुलझाआज से मजदूरों को मिलेगा काम–प्रभात खबर की कटिंग लगा दें–प्रभात इंपैक्ट का लोगो लगा देंधनबाद. गोधर लोडिंग प्वाइंट पर सरदारी को ले कर चल रहा विवाद मंगलवार देर रात समाप्त हो गया. बुधवार से लोडिंग चालू होने की संभावना है. आज लोडिंग विवाद में शामिल सभी संगठनों तथा बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद लोडिंग चालू करने पर सहमति बनी. सरदारी विवाद के कारण 27 अक्तूबर से ही धनसार, कुसुंडा एवं गोधर में लोडिंग बंद है. इसके चलते यहां से हार्ड कोक इंडस्ट्रीज एवं पावर प्लांटों में कोयला आपूर्ति ठप हो गयी. सूत्रों के अनुसार समझौता वार्ता में नये एवं पुराने मजदूरों को मिला कर काम के बंटवारे पर सहमति बनी. दोनों मजदूरों के बीच आधा-आधा काम बंटेगा. बुधवार को इस समझौते का औपचारिक ऐलान होगा. आज देर रात तक लोडिंग मजदूरों का धरना जारी था. कल लोडिंग शुरू होने के ऐलान के बाद ही धरना समाप्त होगा.प्रभात खबर ने उठाया था मामलाप्रभात खबर ने लोडिंग प्वाइंटों पर सरदारी विवाद के कारण ठप लोडिंग का मुद्दा मंगलवार को प्रमुखता से उठाया था. इस विवाद के कारण दो हजार मजदूरों के समक्ष भुखमरी की नौबत उत्पन्न हो गयी है. प्रभात खबर का योगदान सराहनीय : मित्तलझारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (जीटा) के अध्यक्ष केदार नाथ मित्तल ने कहा कि लोडिंग विवाद को समाप्त करवाने में प्रभात खबर ने सराहनीय भूमिका निभायी. प्रभात खबर में आज इस मुद्दे के प्रमुखता से छपने के बाद जिला प्रशासन एवं बीसीसीएल प्रबंधन रेस हुआ. इस समझौते से हार्ड कोक इंडस्ट्रीज एवं पावर प्लांटों पर छाया संकट दूर होने की संभावना है.