-??? ?????? ?? ??? ?? ??? ??????? ?? ????

-जुआ अड्डों पर रोज लग रहे करोड़ों के दांवशहर से लेकर कोलियरी तक चल रहा 52 पत्तों का खेलपुलिस को भी मिल रही है मोटी रकमअभय कुमार, धनबाददशहरा बीतने व दीपावली करीब आते ही कोयला राजधानी धनबाद के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर जुआ अड्डा का संचालन होने लगा है. रोज करोड़ों के दांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 12:21 AM

-जुआ अड्डों पर रोज लग रहे करोड़ों के दांवशहर से लेकर कोलियरी तक चल रहा 52 पत्तों का खेलपुलिस को भी मिल रही है मोटी रकमअभय कुमार, धनबाददशहरा बीतने व दीपावली करीब आते ही कोयला राजधानी धनबाद के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर जुआ अड्डा का संचालन होने लगा है. रोज करोड़ों के दांव लग रहे हैं. थाना से लेकर राज्य पुलिस संवर्ग के वरीय अधिकारियों को भी जुआ अड्डों से बंधी-बंधायी रकम मिलने की चर्चा है. वैसे जिले में जुआ अड्डाें के संचालन की सूचना पर एसपी गंभीर हैं. डीएसपी व इंस्पेक्टरों को भेजकर छापामारी करायी जा रही है. जुआ अड्डाें पर हो रहा जुटान : शहर से लेकर कोलियरी व गांव तक में जुआ के अड्डे चल रहे हैं. कई होटलों व जुआ अड्डों पर धनाढ्यों व कोल कारोबारियों को जुटान होता है. सभी 52 पत्तियों में अपनी तकदीर तलाश रहे हैं. इक्का, बादशाह, बीबी व गुलाम किसी को मालामाल तो किसी को कंगाल बना रहे हैं. होटलों व जुआ अड्डों के बाहर वाहनों का जुटान अंदर की कहानी बयां करती है. शहर में दर्जनों अस्थायी जुआ अड्डे चल रहे हैं. कोलियरी क्षेत्र के धौड़ों में भी पत्ते फेंटे जा रहे हैं. कुछ जगहों पर तो जुआ के लिए होटलों में कमरे बुक करा लिये जाते हैं. धनबााद थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार, झारखंड मैदान के पास, भिस्तीपाड़ा, तेलीपाड़ा, बरटांड़, धनसार के मनईटांड़, बरमसिया, कुम्हारपट्टी, गांधी रोड, बैंक मोड़ के मटकुरिया, भूली, सरायढेला के स्टील गेट समेत कई जगहों पर जुअा अड्डे चल रहे हैं. केंदुआ, पुटकी, लोयाबाद, जोगता, कतरास, बाघमारा, कुमारधुबी, गलफरबाड़ी, मैथन, निरसा, चिरकुंडा, झरिया, लोदना, अलकडीहा, घनुडीह, तिसरा, जोड़ापोखर, भौंरा,सुदामडीह, पाथरडीह, सिंदरी, बोरार्गढ़, राजगंज, गोमो आदि थाना क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर जुआ अड्डा का संचालन हो रहा है. अड्डों पर सिगरेट व शराब की व्यवस्थाजुआ अड्डों पर सिगरेट व शराब भी उपलब्ध करायी जाती है. कई अड्डों पर रात में खाने का भी इंतजाम रहता है. सुरक्षा की जिम्मेवारी भी अड्डा संचालक लेते हैं. अनजान लोगों के अड्डे पर जाने में मनाही होती है. कोई गारंटर व परिचित को साथ लेकर ही आते हैं. पुलिस से बचने के लिए दूर तक संचालक के लोग घूमते रहते हैं. पुलिस गाड़ी व अनजान वाहन आने पर मोबाइल से अड्डे पर सूचना दी जाती है. अड्डा संचालक बोर्ड (दांव) पर अपने हिसाब से नाल काटते हैं. खेलने वालों की हार हो या जीत संचालकों की मोटी कमाई होती है. नयी दिल्ली कॉलोनी में छापामारी कर दो लाख पचा गये पुलिसकर्मी!धनसार. धनसार थाना क्षेत्र के नई दिल्ली कालोनी में एक स्कूल के समीप जुआ अड्डे से दो लाख रुपये लेकर पुलिस वाले पचा गये. चार-पांच दिन पहले रात को थाना के कनीय पदाधिकारी ने छापमारी की और मौके से दर्जन भर से ज्यादा लोगों को पकड़ा. वहीं दर्जनों भाग निकले. वहां तलाशी लेकर लगभग दो लाख रुपये ले लिये. जुआरियों को धमकी देकर छोड़ दिया गया. थानेदार को भनक भी नहीं लगी. इस कारण मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई. हांलाकि वरीय अधिकारियों तक सूचना पहुंच गयी है. जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version