profilePicture

??????? ?? ?????? ????? ?? ???? ?????????

परिजनों ने सरेंडर फार्म पर किया हस्ताक्षर कारा जायेगी दुष्कर्म पीड़िता की नवजात बच्चीवरीय संवाददाता, धनबाददुष्कर्म के बाद मां बनी नाबालिग लड़की के परिजनों ने उसकी नवजात बच्ची को रखने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने एडॉप्शन की प्रक्रिया शुरु कर दी है. नाबालिग के माता-पिता मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 12:54 AM

परिजनों ने सरेंडर फार्म पर किया हस्ताक्षर कारा जायेगी दुष्कर्म पीड़िता की नवजात बच्चीवरीय संवाददाता, धनबाददुष्कर्म के बाद मां बनी नाबालिग लड़की के परिजनों ने उसकी नवजात बच्ची को रखने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) ने एडॉप्शन की प्रक्रिया शुरु कर दी है. नाबालिग के माता-पिता मंगलवार को सीडब्ल्यूसी में उपस्थित हुए. उन्होंने सरेंडर फार्म पर हस्ताक्षर कर दिया. फार्म में उल्लेख है कि वह बच्ची को नहीं रखेंगे. सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष नीता सिन्हा ने बताया कि सरेंडर की सूचना सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स एजेंसी (कारा) को दे दी गयी है. डॉक्टर से नवजात के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर कारा को बताया जायेगा. कारा की गाड़ी व स्टाफ आयेंगे. नवजात को उन्हें दे दिया जायेगा. तीन-चार माह रखने के बाद एडॉप्शन कमेटी बच्ची की मां को नोटिस देगी. इसके बाद भी मां व परिजन बच्ची को रखने को तैयार नहीं हुए तो किसी को गोद दिया जा सकता है. नाबालिग को लेकर परिजन परेशानदुष्कर्म की शिकार नाबालिग पीड़िता भले ही अपनी नवजात को छोड़ देगी. पीड़िता की पूरी जिंदगी कैसे कटेगी,उसे कौन अपनायेगा को लेकर परिजन चिंतित हैं. गरीब परिवार के पास रोजगार का कई साधन नहीं है. माता-पिता काफी गरीब हैं.

Next Article

Exit mobile version