पीएमसीएच में जुटे झारखंड-बिहार के चिकित्सक
धनबाद: पीएमसीएच में बुधवार को झारखंड व बिहार के प्रसिद्ध इएनटी के चिकित्सकों का जुटान हुआ. इस दौरान चिकित्सकों ने लाइव ऑपरेशन कर एक दूसरे के अनुभव शेयर किये. दिसंबर 13 स 15 तक पीएमसीएच में मेगा कॉन्फ्रेंस होना है, इसी को लेकर आज प्री कॉन्फ्रेंस सेमिनार था. सेमिनार में एसोसिएशन ऑफ ओटोरिनोलरिंगोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया […]
धनबाद: पीएमसीएच में बुधवार को झारखंड व बिहार के प्रसिद्ध इएनटी के चिकित्सकों का जुटान हुआ. इस दौरान चिकित्सकों ने लाइव ऑपरेशन कर एक दूसरे के अनुभव शेयर किये.
दिसंबर 13 स 15 तक पीएमसीएच में मेगा कॉन्फ्रेंस होना है, इसी को लेकर आज प्री कॉन्फ्रेंस सेमिनार था. सेमिनार में एसोसिएशन ऑफ ओटोरिनोलरिंगोलॉजिस्ट ऑफ इंडिया (झारखंड-बिहार) के अध्यक्ष व रिम्स के वरीय इएनटी प्रो डा आरके पांडेय, नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पटना के वरीय चिकित्सक व सचिव डा सत्येंद्र शर्मा, पटना के डा राकेश, सीसीएल रांची के डा आरके झा आदि ने उपस्थित चिकित्सकों को ऑपरेशन व कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कई जानकारी दी.
13 दिसंबर से मेगा कॉन्फ्रेंस
कांन्फ्रेंसिंग के दौरान नौ मरीजों का नयी विधि से ऑपरेशन किया गया. इन मरीजों ने अधिकांश के कान बहने से इंफेक्शन का डर था. पीएमसीएच के इएनटी एचओडी डॉ एनएस मेहता ने बताया कि 13 से लेकर 15 पंद्रह दिसंबर को पीएमसीएच में मेगा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में सेंट्रल अस्पताल के डॉ एसएन शर्मा, पीएमसीएच के डॉ आशुतोष कुमार, डॉ एके ठाकुर, डॉ एस कुमार का योगदान रहा.