कैडेट्स को मिला क्वार्टर गार्ड का प्रशिक्षण

धनबाद: 36 झारखंड बटालियन एनसीसी, धनबाद की ओर से चल रहे सीएटीसी कैंप के तीसरे दिन कैडेट्स को क्वार्टर गार्ड का प्रशिक्षण मिला. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देना भी बताया गया. इसके अलावा कैडेट्स को हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी गयी. डीपीएस के शिक्षक पारितोष ने कैडेट्स को पीटी की ट्रेनिंग दी. वहीं कैंप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

धनबाद: 36 झारखंड बटालियन एनसीसी, धनबाद की ओर से चल रहे सीएटीसी कैंप के तीसरे दिन कैडेट्स को क्वार्टर गार्ड का प्रशिक्षण मिला. उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देना भी बताया गया. इसके अलावा कैडेट्स को हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी दी गयी.

डीपीएस के शिक्षक पारितोष ने कैडेट्स को पीटी की ट्रेनिंग दी. वहीं कैंप में शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें नृत्य संगीत के साथ साथ कैडेट्स को झारखंड की संस्कृति पर लैक्चर भी दिया गया. संचालन कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कमल नयन की देखरेख में हो रहा है.

सूबेदार मेजर देवेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त भी बच्चों को संबोधित करेंगे. वह बच्चों को साफ सफाई का महत्व बतायेंगे. 15 मई को कैडेट्स द्वारा शहर में सफाई अभियान भी चलाया जायेगा. इसमें स्टेशन रोड एवं रानीबांध तालाब समेत शहर के सभी प्रमुख स्थानों की साफ सफाई करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version