शिक्षकेत्तरकर्मी आज कॉलेजों में जड़ेंगे ताले
धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सोमवार को शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक हुई. बैठक में यह निर्णय हुआ कि मंगलवार को सभी अंगीभूत कॉलेजों के मुख्य द्वारा पर तालाबंदी की जायेगी. कॉलेज के पठन-पाठन समेत सभी कार्य प्रभावित किये जायेंगे. वहीं बुधवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरएन भगत का घेराव किया जायेगा. […]
धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सोमवार को शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक हुई. बैठक में यह निर्णय हुआ कि मंगलवार को सभी अंगीभूत कॉलेजों के मुख्य द्वारा पर तालाबंदी की जायेगी. कॉलेज के पठन-पाठन समेत सभी कार्य प्रभावित किये जायेंगे. वहीं बुधवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरएन भगत का घेराव किया जायेगा. मांग पूरी नहीं होने पर 18 मई को राजभवन के सामने आत्मदाह किया जायेगा.
बैठक में आरएसपी कॉलेज झरिया, पीके राय कॉलेज, कतरास कॉलेज कतरास समेत सभी अंगीभूत कॉलेजों के हड़ताली कर्मचारी शामिल हुए. बैठक में पीके सेनगुप्ता, पी तिर्की, उमाशंकर, जेएन शर्मा, रमेश प्रसाद, मनोज कुमार आदि मौजूद थे. बैठक के बाद कर्मचारियों ने कॉलेज प्राचार्या को एक ज्ञापन भी सौंपा. बैठक में शिक्षकेत्तर कर्मियों ने कहा कि हड़ताल के दौरान हुए कार्यो में किसी भी गड़बड़ी के लिए शिक्षकेत्तर कर्मी जवाबदेह नहीं होंगे. इसके बाद हड़ताली कर्मचारी पीके राय कॉलेज भी पहुंचे.
यहां उन्होंने प्राचार्य डॉ डीके वर्मा से आंदोलन में सहयोग की अपील की. इस पर प्राचार्य ने कहा जो परीक्षाएं चल रही हैं, उसे बाधित न करें. ऐसे आंदोलन को हमारा समर्थन रहेगा. पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म जब तक हड़ताल है, नहीं भरा जायेगा. इससे कर्मचारी भी संतुष्ट दिखे.