-???????? ????? ??? ????? ???? ????? ?? ???????? ???? : ????

-निष्पक्ष चुनाव में रोड़ा बनने वालों को छोड़ेंगे नहीं : डीसी पंचायत चुनाव से रोकने वालों की शिकायत करें लोगआचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन होगानगर निगम क्षेत्र में हथियार जमा करने की जरूरत नहींमुख्य संवाददाता, धनबाद.उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कृपा नन्द झा ने कहा है कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 8:38 PM

-निष्पक्ष चुनाव में रोड़ा बनने वालों को छोड़ेंगे नहीं : डीसी पंचायत चुनाव से रोकने वालों की शिकायत करें लोगआचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन होगानगर निगम क्षेत्र में हथियार जमा करने की जरूरत नहींमुख्य संवाददाता, धनबाद.उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कृपा नन्द झा ने कहा है कि पंचायत चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने में अवरोध पैदा करने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा. अगर किसी को चुनाव लड़ने से कहीं रोका जा रहा है तो वैसे अभ्यर्थी पुलिस एवं प्रशासन से शिकायत करें. हर हाल में उनके अधिकारों की रक्षा होगी.गुरुवार को समाहरणालय में उपायुक्त ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि जिले के सभी प्रखंडों में निष्पक्ष चुनाव की तैयारी पूरी है. बाघमारा प्रखंड में एक व्यक्ति द्वारा चुनाव नहीं लड़ने देने संबंधी धमकी के सवाल पर डीसी ने कहा उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है. अगर किसी व्यक्ति को धमकी मिल रही है तो वह पहले संबंधित थाना में शिकायत कर सकते हैं. अनुपस्थित कर्मियों को शो-कॉजडीसी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी के लिए हो रही ट्रेनिंग से गायब अनुपस्थित कर्मी एवं अधिकारियों को शो-कॉज किया जा रहा है. ऐसे कर्मी एवं अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि अब तक दो चरणों में कर्मियों को चुनाव कार्य के लिए ट्रेनिंग दी जा चुकी है. प्रेस काफ्रेंस में डीडीसी अशोक सिंह, एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह, डीआरडीए के निदेशक कृष्ण किशोर, डीसीएलआर धीरेंद्र सिंह, डीएसपी आरसी राम भी मौजूद थे. हथियारों का निरीक्षण कराना जरूरीडीसी ने कहा कि चुनाव के दौरान लाइसेंसी हथियारों का निरीक्षण जरूरी है. शहरी क्षेत्र में हथियार जमा करने की जरूरत नहीं है. यहां वैसे ही लाइसेंसी हथियार जमा करेंगे, जिनका घर यहां के ग्रामीण क्षेत्र में भी होगा. ऐसे लाइसेंस धारकों को अलग से सूचना दी जायेगी. जबकि ग्रामीण क्षेत्र के सभी लाइसेंस धारियों को हथियार जमा करना अनिवार्य है. हथियार का निरीक्षण नहीं कराने वालों का लाइसेंस रद्द किया जायेगा. जिले में लगभग 13 सौ लाइसेंस धारियों के पास लगभग 14 सौ हथियार है. बॉक्स 202 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचितउपायुक्त ने कहा कि टुंडी, तोपचांची एवं पूर्वी टुंडी में 202 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं. इन सभी अभ्यर्थियों को संबंधित निर्वाची पदाधिकारी द्वारा आज प्रमाणपत्र दे दिया गया. टुंडी प्रखंड में एक पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध चुने गये. तोपचांची में 57 महिला एवं 45 पुरुष प्रत्याशी, टुंडी में 42 महिला एवं 22 पुरुष तथा पूर्वी टुंडी में 25 महिला एवं 11 पुरुष अभ्यर्थी निर्विरोध चुने गये. बॉक्सपर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती होगी : एसपीएसपी राकेश बंसल ने कहा कि 22 नवंबर को पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. बाहर से भी सुरक्षा बलों की मांग की गयी है. चुनाव के दौरान क्या नक्सल प्रभावित इलाकों में हवाई निगरानी होगी के जवाब में कहा जरूरत के हिसाब से निर्णय लिया जायेगा. साथ ही सुरक्षा कारणों से पुलिस की रणनीति का खुलासा नहीं किया जा सकता. एसपी ने कहा कि अब तक जिले के विभिन्न थानों में 93 लाइसेंसी हथियार जमा हो चुका है. अगर कोई सुरक्षा कारणों से हथियार जमा नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें डीसी को आवेदन देना होगा. जांच के बाद उस पर उपायुक्त के आदेश पर ही हथियार अपने पास रख सकते हैं.चुनाव की तैयारी संतोषजनक : प्रेक्षकचुनाव के सामान्य प्रेक्षक आनंद मोहन ठाकुर ने कहा कि धनबाद जिले के तीनों प्रखंड टुंडी, पूर्वी टुंडी एवं तोपचांची जहां प्रथम चरण में चुनाव होना है में प्रशासनिक तैयारी संतोषजनक है. कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन हो रहा है. इसको ले कर वे (प्रेक्षक) खुद अभ्यर्थियों के साथ बैठक कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version