???? ?????????? ? ??????? ??????? ?????
हेहल स्पोर्टिंग व लक्ष्मण फाइटर्स विजयीमहुदा. जमडाही के ऑफिस ग्राउंड में चल रहे शैलेंद्र सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट चैपियनशिप में गुरुवार को दो मैच हुए. पहले मैच में लक्ष्मण फाइटर्स क्लब ने कुंदन इलेवन, गिरीडीह को हराया.. पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मण फाइटर्स ने 15 ओवर में 184 रन बनाये. जिसमें अरुण महतो ने 31 […]
हेहल स्पोर्टिंग व लक्ष्मण फाइटर्स विजयीमहुदा. जमडाही के ऑफिस ग्राउंड में चल रहे शैलेंद्र सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट चैपियनशिप में गुरुवार को दो मैच हुए. पहले मैच में लक्ष्मण फाइटर्स क्लब ने कुंदन इलेवन, गिरीडीह को हराया.. पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मण फाइटर्स ने 15 ओवर में 184 रन बनाये. जिसमें अरुण महतो ने 31 गेंद में 63 रन तथा दो विकेट भी लिये, धर्मेद्र सिंह ने 21 गेंद में 37 रन बनाये तथा 2 विकेट भी लिये. अजित सिंह ने 25 रन तथा राहुल तिवारी ने 24 रनों का योगदान दिया. जवाब में कुंदन इलेवन गिरिडीह की पुरी टीम 74 रनो में ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच अरुण महतो रहे. दूसरा मैच हेहल स्पोर्टिंग रांची तथा पैंथर क्लब धनबाद के बीच खेला गया.टॉस जीतकर हेहल ने 160 रन बनाया. जिसमें कमाल ने 40 रन, परितोष ने 20 रन बनाये. जवाब में पैंथर क्लब धनबाद की पुरी टीम 133 रन बनाकर सिमट गयी. गोविंद सिंह ने 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट तथा 25 रनों का योगदान दिया.