25 से एक लाख पहुंची रंगदारी की रकम
धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर तेलीपाड़ा से दिलीप कुमार महतो नामक युवक के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है. बुधवार को परिजनों को फोन कर 25 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी, लेकिन अब एक लाख रुपये रंगदारी मांगी जा रही है. दिलीप के पिता हरि महतो बीसीसीएल में कर्मी हैं. […]
धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर तेलीपाड़ा से दिलीप कुमार महतो नामक युवक के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है. बुधवार को परिजनों को फोन कर 25 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी, लेकिन अब एक लाख रुपये रंगदारी मांगी जा रही है.
दिलीप के पिता हरि महतो बीसीसीएल में कर्मी हैं. इधर, पुलिस ने अनुसंधान में मान रही है कि मामला अपहरण का नहीं है.
दिलीप भी इसमें शामिल है. उसका दोस्त निरंजन उसके साथ मिला है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन गया के डोभी में पाया है. फोन में जो आवाज आ रही है, वह निरंजन की आवाज से काफी मिल रही है. निरंजन गाड़ी चलाने का काम करता है. दूसरी ओर इस मामले में पुलिस ने बुधवार को दो छात्रों को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसे छोड़ दिया गया.