20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर में मायुमं का प्रांतीय अधिवेशन गिरिडीह में

धनबाद. मारवाड़ी युवा मंच का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 18 से 20 दिसबंर को गिरिडीह में होगा. मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने गुरुवार को पुराना बाजार स्थित मंच कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में 18 दिसंबर को प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. अध्यक्ष पद के लिए झारखंड से […]

धनबाद. मारवाड़ी युवा मंच का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 18 से 20 दिसबंर को गिरिडीह में होगा. मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने गुरुवार को पुराना बाजार स्थित मंच कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन में 18 दिसंबर को प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. अध्यक्ष पद के लिए झारखंड से चार उम्मीदवार हैं. जिसमें धनबाद शाखा के सदस्य-सह-प्रांतीय सहायक मंत्री जीतेंद्र अग्रवाल भी शामिल हैं.

चुनाव में कोयलांचल की दस शाखा और झारखंड की 60 शाखाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे. कुल 300 सदस्य मतदान करेंगे. अधिवेशन में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि अग्रवाल उपस्थित रहेंगे. मौके पर मंच के प्रांतीय सहायक मंत्री जीतेंद्र अग्रवाल, मंच के धनबाद शाखाध्यक्ष विकास झांझरिया, सचिव पवन सोनी, झरिया शाखाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, उपाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल, भागा शाखाध्यक्ष अजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सुनील तुलस्यान, रोहित सरावगी, पंकज खरकिया, विक्की गोयल आदि थे.

कैंसर दिवस पर कैंसर मोबाइल वैन का उदघाटन : सात नवंबर को विश्व कैंसर दिवस पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की ओर से दिल्ली में कैंसर मोबाइल वैन का उद्घाटन किया जायेगा. मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने बताया कि वैन का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा करेंगे. उक्त वैन चाईबासा के एसआर ग्रुप के आॅनर नंदलाल रूंगटा ने डोनेट किया है. डेढ़ करोड़ की लागत का यह वैन चालीस फीट लंबा है.

इसमें एक्सपर्ट की टीम होगी. कैंसर जांच में आनेवाले अाधुनिक उपकरणों से लैस इस वैन में एक दिन में साठ से अस्सी लोगों की जांच की जा सकती है. वैन पूरे भारत में भ्रमण कर नि:शुल्क सेवा देगा, दिसंबर माह में वैन धनबाद आनेवाला है. यहां दस दिन रहेगा. वैन के आने की जानकारी मंच सदस्य अखबारों के माध्यम से कोयलांचलवासियों को उपलब्ध करायेंगे. इस अभियान का नाम खोजो कैंसर अभियान जागृति रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें