बेलगढ़िया में चार हजार आवास बनाने का प्रस्ताव मंजूर
धनबाद : झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) द्वारा बेलगढ़िया में चार हजार नये आवास बनाने की योजना को मंजूरी मिल गयी है. शनिवार को हजारीबाग में प्रमंडलीय आयुक्त वीणा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में जेआरडीए प्रबंध-पर्षद द्वारा पूर्व से पारित प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. कुल 168 करोड़ रुपये की लागत से […]
धनबाद : झरिया पुनर्वास विकास प्राधिकार (जेआरडीए) द्वारा बेलगढ़िया में चार हजार नये आवास बनाने की योजना को मंजूरी मिल गयी है. शनिवार को हजारीबाग में प्रमंडलीय आयुक्त वीणा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में जेआरडीए प्रबंध-पर्षद द्वारा पूर्व से पारित प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी.
कुल 168 करोड़ रुपये की लागत से बेलगढ़िया में चार हजार नये आवास बनाया जाना है. बैठक में डीसी केएन झा, बीसीसीएल के डीटी डीसी झा, जेआरडीए के सुनील दलेला, गोपालजी भी शामिल थे.