हंगामे के बीच 242 का चयन

नियोजनालय में रिलायबल फर्स्ट, अहमदाबाद ने लगाया भर्ती कैंप एक हजार अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में हुए शामिल धनबाद : अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में शनिवार को आयोजित भर्ती कैंप काफी हंगामेदार रहा. पहले चयन को लेकर अभ्यर्थियों ने एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की की ही, नियोजनालय कर्मियों के साथ भी नोक-झोंक हुई. भर्ती कैंप का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:41 AM
नियोजनालय में रिलायबल फर्स्ट, अहमदाबाद ने लगाया भर्ती कैंप
एक हजार अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया में हुए शामिल
धनबाद : अवर प्रादेशिक नियोजनालय, धनबाद में शनिवार को आयोजित भर्ती कैंप काफी हंगामेदार रहा. पहले चयन को लेकर अभ्यर्थियों ने एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की की ही, नियोजनालय कर्मियों के साथ भी नोक-झोंक हुई.
भर्ती कैंप का आयोजन रिलायबल फर्स्ट, अहमदाबाद की ओर से किया गया था. चयन प्रक्रिया में करीब एक हजार अभ्यर्थी शामिल हुए. कैंप देर शाम सात बजे तक कैंप चला, जिसमें करीब 242 चयनित हुए. हंगामे के कारण ही नियोजनालय के एक कर्मी को दो बार उल्टी भी हुई.
हंगामे की वजह : भर्ती कैंप में हंगामा चयन में विलंब को लेकर हुआ. कंपनी की ओर से दो प्रतिनिधि ही साक्षात्कार के लिए पहुंचे थे. करीब 10:30 बजे पहुंचे कंपनी प्रतिनिधि शिवम दुबे व अविनाश सिन्हा पहुंचे.
जबकि अभ्यर्थी सुबह साढ़े आठ बजे से ही पहुंचने लगे थे. अभ्यर्थियों की लंबी कतार और साक्षात्कार लेने वाले केवल दो. इस कारण अभ्यर्थियों को अपनी पारी के लिए काफी इंतजार करना पड़ा और हंगामा शुरू हो गया. इसके अलावा एक बड़े हॉल में साक्षात्कार प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन बाहर दूसरी ओर उतनी ही भीड़ थी.
इस कारण बाहर कतार में खड़े अभ्यर्थियों ने भी हंगामा किया. भर्ती कैंप में एहतियात के तौर पर पुलिस व्यवस्था थी, लेकिन हंगामा को देखते हुए नियोजनालय को और पुलिस बल बुलाना पड़ा. इस संबंध में नियोजनालय के सहायक निदेशक पीके रंजन ने बताया कि भर्ती कैंप को लेकर पुलिस बल पहले से था, लेकिन बाद में और बुलाना पड़ा. अभ्यर्थी बहुत शोर मचा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version