Dhanbad News: झरिया थाना क्षेत्र के भागा चार नंबर कॉलोनी स्थित अलमुनियम क्वार्टर के समीप फूसबंगला के एक हेल्थ केयर क्लिनिक के संचालक अभिलेंद्र पासवान के आवास का ताला तोड़कर नकदी समेत छह लाख की संपत्ति चोरी कर ली. गृहस्वामी श्री पासवान ने पुलिस को बताया कि फूसबंगला मोड़ पर उसका निजी क्लिनिक है. सोमवार की रात नौ बजे क्लिनिक से घर पहुंचा. इसके बाद बस्ताकोला में सपरिवार शादी पार्टी में गया था. पार्टी से तीन घंटे बाद घठर लौटने पर दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. अंदर घुसने पर पीछे का दरवाजा खुला मिला. घर के अंदर अलमीरा टूटा हुआ था. चोरों ने 80 हजार रुपये नकद, शादी के आभूषण सोने की पांच चेन, दो अंगूठी, दो झुमका, दो बाला, एक माला, एक नेकलेश, मांगटीका, नथिया, मंगलसूत्र, चांदी के जेवरात आदि ले गये. कुल छह लाख की संपत्ति चोरी हुई है. घटना के बाद मुहल्ले के भाजपा नेता रूपेश पासवान के साथ झरिया थाना पहुंचे. झरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्लिनिक संचालक अभिलेंद्र पासवान की लगभग सात साल पहले शादी हुई थी. वह पहले भौंरा में रहते थे. पिछले ढाई वर्षों से भागा चार नंबर में रह रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है