खरखरी में मैदान में इकट्ठा किये गये 60 टन अवैध कोयला जब्त, महिलाओं से जवानों की नोकझोंक
अवैध कोयला जब्त, नोकझोंक
फुलारीटांड़. खरखरी ओपी क्षेत्र के पड़ुआभीठा बस्ती के समीप गुरुवार को बरोरा क्षेत्र संख्या एक के एएमपी कोलियरी प्रबंधन ने गुप्त सूचना पर कोयला के दर्जनों मिनी डिपो में छापेमारी कर भारी मात्रा कोयला बरामद किया. बरामद कोयला को खरखरी पुलिस व बरोरा क्षेत्रीय सीआइएसएफ की उपस्थिति में मुराइडीह ले जाया गया. बताया जाता है कि बस्ती के समीप खुले मैदान में महिलाएं आसपास के इलाकों से अवैध खनन कर कोयला का ढेर लगा पोड़ा बनाती हैं. बाद में पोड़ा कोयला को तस्करों द्वारा पिकअप वैन के जरिये अन्यत्र जगह खपाया जाता है. कई महीनों से यह धंधा फल-फूल रहा था. छापेमारी करने गयी टीम को महिलाओं की टोली का आक्रोश को झेलना पड़ा. महिलाएं इस कार्रवाई का विरोध कर रही थी. इस दौरान टीम के साथ हल्की नोकझोंक भी हुई. बाद में स्थानीय पुलिस व सीआइएसएफ के कड़े तेवर देख महिलाएं शांत हो गयीं. बाद में पेलोडर के जरिये सभी कोयले का उठाव किया गया. छापेमारी में खरखरी ओपी प्रभारी शबास अंसारी, एएमपी नोडल पदाधिकारी नवल किशोर महतो, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर एके मांझी, एसआइ एमके चौधरी आदि शामिल थे. इस संबंध में एएमपी कोलियरी काजल सरकार ने कहा कि पडुआभीठा में छापेमारी कर लगभग 60 टन अवैध कोयला जब्त किया गया है. अवैध खदान व भंडारण की सूचना पर कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है