धनबाद: महापर्व छठ को लेकर बरवाअड्डा फल मंडी गुलजार हो गया है. केला घौंद से पूरी मंडी पट गयी है.
सेब व संतरा की आवक भी तेज है. छठ में इस बार श्रद्धालुओं को विदेशी नासपाती के दर्शन होंगे. नारियल के झटके भी लगेंगे.
फैलिन के कारण नारियल की आवक कमजोर है. मंडी में ही नारियल 1600 रुपया सैकड़ा बिक रहा है. सोमवार को फलों की 48 गाड़ियां मंडी पहुंची. फल मंडी के होल सेल कारोबारियों के अनुसार छठ में फलों की कमी नहीं होगी. लॉट में फल मंडी पहुंच रहे हैं. मंगलवार से फल का बाजार उठेगा. फल की 48 गाड़ी मंडी पहुंची.