दो सड़क हादसों में 14 लोग घायल

धनबाद: सोमवार को कोलाकुसमा स्थित प्रतिष्ठा फर्नीचर के पास बाइक व टेंपो के बीच आमने-सामने में हुई टक्कर में 10 लोग घायल हो गये. टेंपो चालक व बाइक चालक को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. बाइक चालक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि टेंपो नंबर जेएच10 एएन 2374 मटकुरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2013 11:08 AM

धनबाद: सोमवार को कोलाकुसमा स्थित प्रतिष्ठा फर्नीचर के पास बाइक व टेंपो के बीच आमने-सामने में हुई टक्कर में 10 लोग घायल हो गये. टेंपो चालक व बाइक चालक को पीएमसीएच में भरती कराया गया है.

बाइक चालक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि टेंपो नंबर जेएच10 एएन 2374 मटकुरिया (विकास नगर) निवासी दीपक गुप्ता का है.

वह स्टेशन से बिग बाजार यात्री को लेकर जा रहा था. टेंपो में आठ लोग सवार थे. कोलाकुसमा के पास गोविंदपुर से धनबाद की ओर जा रही एक बाइक चालक सीधे टेंपो में जाकर टकरा गया. बाइक सवार की डिक्की से सरायढेला पुलिस ने ऑनर बुक निकाला है. उसमें दीपक भुइंया, पिता नसीम भुइंया, पता भौंरा लिखा है.

Next Article

Exit mobile version