भूली : बीसीसीएलकर्मी के बंद आवास में चोरी

भूली. भूली स्थित सी टाईप आवास संख्या 29 निवासी बीसीसीएल कर्मी सुनील कुमार महतो के बंद घर में बुधवार की रात चोरी हो गयी. चोर बालकनी के दरवाजे का इंटरलॉक उखाड़कर घर में घुसे और 15 हजार नकद समेत लगभग लाखों की संपति चुरा ली. घटना के वक्त घर में ताला लगा था. घर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 8:36 AM

भूली. भूली स्थित सी टाईप आवास संख्या 29 निवासी बीसीसीएल कर्मी सुनील कुमार महतो के बंद घर में बुधवार की रात चोरी हो गयी. चोर बालकनी के दरवाजे का इंटरलॉक उखाड़कर घर में घुसे और 15 हजार नकद समेत लगभग लाखों की संपति चुरा ली. घटना के वक्त घर में ताला लगा था.

घर के सभी सदस्य गांव गये हुए थे तथा सुनिल कुमार महतो रात्री पाली में ड्यूटी गये हुए थे. सुबह ड्यूटी से आने के बाद वह दरवाजा खोलकर अंदर घुसे तो चोरी होने का पता चला. घर में बक्से एवं दिवान का सारा सामान जहां-तहां बिखरा पडा था. सुनील ने बताया की चोरों ने बक्से एवं दिवान को पूरी तरह खंगाल दिया.

उसमे रखा 15 हजार नकद, सोने की एक चेन, सोने का तीन लॉकेट, सोने की दो अंगुठी, सोने के दो झुमका, चांदी का दस जोड़ा बाला, तीन जोड़ी पायल, चार पीस चांदी की चेन समेत कई जरूरी कागजात चोरी हो गये हैं. इसकी कीमत करीब एक लाख साठ हजार रुपया है. चोरी की लिखित सूचना भूली पुलिस को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version