डीआरएम ऑफिस में किसी ने नहीं डाला टेंडर

धनबाद: धनबाद रेल मंडल के सिगनल व दूरसंचार विभाग के 27 करोड़ 59 लाख रुपये के कार्य के लिए मंगलवार को यहां डीआरएम ऑफिस में किसी ने टेंडर नहीं डाला. टेंडर पेपर यहां उप मुख्य सिगनल व दूर संचार अभियंता के कार्यालय में जबकि हाजीपुर में मुख्य सिगनल व दूरसंचार अभियंता के कार्यालय में डाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2013 9:52 AM

धनबाद: धनबाद रेल मंडल के सिगनल व दूरसंचार विभाग के 27 करोड़ 59 लाख रुपये के कार्य के लिए मंगलवार को यहां डीआरएम ऑफिस में किसी ने टेंडर नहीं डाला.

टेंडर पेपर यहां उप मुख्य सिगनल व दूर संचार अभियंता के कार्यालय में जबकि हाजीपुर में मुख्य सिगनल व दूरसंचार अभियंता के कार्यालय में डाला जाना था. धनबाद डीआरएम ऑफिस से हाजीपुर में टेंडर डाले जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. आज ही टेंडर पेपर डालने व खोलने की तिथि थी. इस टेंडर को लेकर धनबाद पुलिस सतर्क थी.

टेंडर मैनेज करने को लेकर पूर्व में हुई हत्या, टकराव को देखते हुए सोमवार की रात से ही शहर में चेकिंग की जा रही थी. टेंडर मैनेज करने वाले गैंग्स ऑफ वासेपुर के आधा दर्जन लोगों की खोज में छापामारी चलती रही. पुलिस ने जेल में बंद कुख्यात अपराधी फहीम के कई करीबियों के घरों की तलाशी ली. फहीम के भांजे गोपी खान को बैंक मोड़ थाना लाया गया. फहीम के अन्य भांजे व गैंग्स से जुड़े लोग पुलिस के हाथ नहीं लगे. तीन-चार लोगों को पुलिस पकड़ थाना लायी. पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. साथ ही शहर के दर्जन भर होटलों की तलाशी ली गयी.

क्या है काम
धनबाद रेल मंडल के कुसुंडा, बांसजोड़ा, सिजुआ, कतरासगढ़, सोनारडीह, फुलवारीटांड़, पाथरडीह स्टेशनों पर मेटल टू मेटल रिले के प्रयोग द्वारा लीवर फ्रेमो का पैनल अंतपार्शन से बदलाव. इन सातों स्टेशनों पर पैनल भवन का निर्माण, धनबाद यार्ड केबिन को सम्मिलित करने के वर्तमान धनबाद आरआरआइ में परिवर्तन और धनबाद में बार्थिग लाइनों पर एसएसडीएसी की व्यवस्था करना. 27 करोड़ 69 लाख 56 हजार 582 रुपये चालीस पैसे का कार्य है. कार्य करने वालों को 15 लाख 34 हजार 790 रुपये एडवांस जमा करना था. मंगलवार की दोपहर 12 बजे तक टेंडर पेपर डालना था और साढ़े 12 बजे पेपर खोला जाना था. पिछले माह के समाचार पत्रों में टेंडर प्रकाशित हुआ था. उप मुख्य सिगनल व दूरसंचार अभियंता धनबाद मंडल की ओर से धनबाद एसपी व हाजीपुर एसपी को पत्र देकर टेंडर के दौरान सुरक्षा व्यवस्था करने का आग्रह किया था.

Next Article

Exit mobile version