बंगाल ने लगायी रोक आलू पर भी आफत
धनबाद: सफेद आलू पर भी आफत आ गयी है. आम तौर पर सफेद आलू लाल आलू से सस्ता होता है. लेकिन धनबाद में इसके उलट दिख रहा है. यहां सफेद आलू की मांग ज्यादा है. यह पश्चिम बंगाल से आता है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने […]
धनबाद: सफेद आलू पर भी आफत आ गयी है. आम तौर पर सफेद आलू लाल आलू से सस्ता होता है. लेकिन धनबाद में इसके उलट दिख रहा है. यहां सफेद आलू की मांग ज्यादा है. यह पश्चिम बंगाल से आता है.
फिलहाल स्थिति यह है कि पश्चिम बंगाल की सरकार ने दूसरे राज्यों में आलू भेजने पर रोक लगा दी है. इस कारण सफे द आलू की आवक कम हो गयी है. सोमवार एवं मंगलवार को धनबाद की मंडी में सफेद आलू के कम उतरने का असर दिखा. तीन दिन पूर्व 16 रुपये किलो बिकने वाला सफेद आलू मंगलवार को 18 रुपये किलो बिक रहा था. कम आवक के कारण इसकी कीमत काफी चढ़ गयी है. पिछले साल नवंबर माह में सफेद आलू की कीमत 10 रुपये के आसपास थी.
लाल आलू 10 रुपये से ऊपर बिक रहा था. सफेद आलू के बाजार में नहीं होने से लाल आलू की कीमत भी चढ़ी हुई है. धनबाद की मंडी में उत्तर प्रदेश व अन्य जगहों से लाल आलू आता है.