कोयला मजदूरों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं : डीसी झा
पुटकी. सुरक्षा की व्यक्तिगत जिम्मेवारी से ही सुरक्षा का सामूहिक सृजन होगा. मजदूरों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक तकनीक डीसी झा ने पुटकी में पीबी एरिया द्वारा आयोजित सुरक्षा जागरुकता कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने पीबी एरिया प्रबंधन से कहा कि एक से डेढ़ महीने के […]
पुटकी. सुरक्षा की व्यक्तिगत जिम्मेवारी से ही सुरक्षा का सामूहिक सृजन होगा. मजदूरों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. उक्त बातें बीसीसीएल के निदेशक तकनीक डीसी झा ने पुटकी में पीबी एरिया द्वारा आयोजित सुरक्षा जागरुकता कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने पीबी एरिया प्रबंधन से कहा कि एक से डेढ़ महीने के अंदर यह तय कर ले कि पुटकी बलिहारी क्षेत्र का भविष्य क्या होगा. कैसे चलेगी खदान, कैसे सुदृढ़ होगी व्यवस्था.
खान दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय कलाकारों के माध्यम से टेलीफिल्म बनाकर केबल टीवी पर प्रसारित कराने की सलाह दी. कहा कि इससे श्रमिक तथा उनके परिजन भी सुरक्षा के प्रति सजग एवं जागरूक रहने पर बल देंगे. उन्होंने शिफ्ट प्रारंभ से आधा घंटा पूर्व कार्यस्थल पर मजदूरों को पहुंचने की बात कही. कहा कि इससे पूर्व के खदान से काम कर लौट रहे मजूदरों से खदान एवं अपने कार्यस्थल से संबंधित बातचीत से सुरक्षा का लाभ मिलेगा.
उन्होंने कार्य संस्कृति विकसित के लिए सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों एवं जिम्मेवार अधिकारियों को भी खदान में मजदूरों के साथ रहने की हिदायत दी. कार्यशाला को मुख्यालय महाप्रबंधक (सुरक्षा) सुरेन्द्र सिंह, पीबी एरिया जीएम के सी मिश्रा, पीबी एरिया सेफ्टी आफिसर एके प्रजापत, एजीएम पी के मिश्रा, भी के गोयल, जितेन्द्र मल्लिक, परमहंस कुमार, एके सिंह आदि के अलावा यूनियन प्रतिनिधियों में विंदेश्वरी प्रसाद, आर एस तिवारी, डीपी लाल, रघुनाथ प्रसाद, संजीव श्रीवास्तव अन्य लोग मौजूद थे.