देखते ही देखते 25 दुकानें खाक

धनबाद . झरिया पुल ( बैंक मोड़) के पास शुक्रवार रात साढ़े दस बजे कचरा गोदाम में आग लग गयी. देखते-देखते पास के छोटी-बड़ी 25 दुकानें जलकर खाक हो गयी. आग से लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि थोड़ी देर होती तो बैंक मोड़ क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 7:30 AM

धनबाद . झरिया पुल ( बैंक मोड़) के पास शुक्रवार रात साढ़े दस बजे कचरा गोदाम में आग लग गयी. देखते-देखते पास के छोटी-बड़ी 25 दुकानें जलकर खाक हो गयी. आग से लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि थोड़ी देर होती तो बैंक मोड़ क्षेत्र के तिवारी गली तक आग पहुंच जाती.

हालांकि समय पर दमकल की गाड़ी पहुंची. पांच गाड़ियां आयी. दो घंटे की लगातार मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. सूचना मिलते ही मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, एसडीओ महेश संथालिया, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डीएन बंका व पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह पहुंचे.

मुआवजा की मांग : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने एसडीओ से गरीबों की हुई क्षति का मुआवजा देने की मांग की. एसडीओ महेश संथालिया ने आश्वासन दिया कि सरकारी दायरे में जो भी मुआवजा बनता है, दिलाने का प्रयास करूंगा.

राकेट के गिरने से लगी आग!
घटनास्थल पर चर्चा है कि झरिया पुल के पास मुख्यमंत्री दाल भात योजना की दुकान थी. राकेट आकर दुकान में गिरा और आग पकड़ ली. देखते-देखते 25 दुकानें जल गयीं. जली दुकानों में दाल-भात योजना, कचरा की तीन गोदाम, टायर, पंखा, पेंटिंग, सइकिल, बिचाली सहित 25 दुकानें.

Next Article

Exit mobile version