सीने में लगा तीर, पीएमसीएच में बची जान

धनबाद : पीएमसीएच में बदलाव की मिसाल शनिवार को यहां देखने को मिली. देवघर के दानी मुर्मू (42) के सीने में लगे तीर को सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने काफी मशक्कत के बाद निकाल दिया. मरीज खतरे से बाहर है. फिलहाल वह सीसीयू (कार्डियक केयर यूनिट) के बेड नंबर पांच में भरती है. दानी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:57 AM
धनबाद : पीएमसीएच में बदलाव की मिसाल शनिवार को यहां देखने को मिली. देवघर के दानी मुर्मू (42) के सीने में लगे तीर को सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने काफी मशक्कत के बाद निकाल दिया.
मरीज खतरे से बाहर है. फिलहाल वह सीसीयू (कार्डियक केयर यूनिट) के बेड नंबर पांच में भरती है. दानी के बहनोई सोनेलाल सोरेन ने बताया कि वे लोग देवघर के कालीपहाड़ी गांव में रहते हैं. शुक्रवार की दोपहर दानी अपने घर में सोया था. तभी जमीन विवाद को लेकर रिश्ते के भगीना प्रमोद हांसदा ने तीर-धनुष के साथ हमला कर दिया. तीर दानी के दायीं पसली में जा धंसा.
हो-हल्ला सुन कर आसपास के लोग जमा हुए, तब तक हमलावर फरार हो गये. स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, वहां से मरीज को शुक्रवार की रात साढ़े दस बजे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. रात में पहुंचने पर चिकित्सक ने तत्काल दानी को भरती कर इलाज शुरू कर दिया. तीर मरीज की पसली में ही फंसा रहा. ऑपरेशन टीम में सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ डीपी भदानी, डॉ अनिल कुमार, एनेस्थेसिया से डॉ मृत्युंजय कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version