डायबिटीज से सचेत करने को ब्लू लाइटिंग

दाग का हर कार्य सराहनीय : एसडीओ धनबाद : धनबाद एक्शन ग्रुप (दाग) व डायबिटीज एवं हार्ट रिसर्च सेंटर (डीएचआरसी) की ओर से विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर श्रमिक चौक पर ब्लू लाइटिंग की गयी. इस दौरान सदस्यों ने आम लोगों को जागरुक किया. मुख्य अतिथि एसडीओ महेश संथालिया ने कहा कि वर्तमान समय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2015 7:58 AM
दाग का हर कार्य सराहनीय : एसडीओ
धनबाद : धनबाद एक्शन ग्रुप (दाग) व डायबिटीज एवं हार्ट रिसर्च सेंटर (डीएचआरसी) की ओर से विश्व मधुमेह दिवस के मौके पर श्रमिक चौक पर ब्लू लाइटिंग की गयी. इस दौरान सदस्यों ने आम लोगों को जागरुक किया. मुख्य अतिथि एसडीओ महेश संथालिया ने कहा कि वर्तमान समय में बीमारी से कोई न कोई आदमी ग्रसित है. ऐसे में दाग का कार्यक्रम सराहनीय है.
डा एनके सिंह ने कहा कि डायबिटीज से बचने के लिए सबसे पहले लोगों को सचेत होने की जरूरत है. संस्था का प्रमुख उद्देश्य लोगों को इस बीमारी से अवगत कराना व जागरुक कराना है. रविवार को मैराथन दौड़ में सफल आने वाले प्रतिभागी को प्रमाण पत्र व मेडल दिये जायेंगे. इन दौरान डा लीना सिंह ने बताया कि छठ के बाद स्कूलों में जागरुकता अभियान चलाया जायेगा. मौके पर अजीत कुमार, रमेश गांधी, रवि श्रीवास्तव, एमके शर्मा, हेमंत मंडल, संजीव कुमार, राजू गोस्वामी, प्रमोद सिंह, विजय सागर, मिहिर कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version