17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्वासन के बाद पार्षद का अनशन खत्म

झरिया: राजा तालाब की सफाई व सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे वार्ड 37 के पार्षद अनूप कुमार साव ने बुधवार को सांसद पीएन सिंह व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के आश्वासन पर अपना आंदोलन स्थगित कर दिया. दोनों नेताओं ने जूस पिला कर पार्षद का अनशन तुड़वाया. सांसद श्री सिंह ने कहा […]

झरिया: राजा तालाब की सफाई व सौंदर्यीकरण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे वार्ड 37 के पार्षद अनूप कुमार साव ने बुधवार को सांसद पीएन सिंह व डिप्टी मेयर नीरज सिंह के आश्वासन पर अपना आंदोलन स्थगित कर दिया. दोनों नेताओं ने जूस पिला कर पार्षद का अनशन तुड़वाया. सांसद श्री सिंह ने कहा कि तालाब पर अब तक 50 लाख खर्च हुए हैं.

लेकिन, तालाब की स्थिति बद से बदतर है. तालाब को सुंदर बनाने के लिए एक डीपीआर बनवा कर झारखंड सरकार को सौंपा जायेगा. वहीं डिप्टी मेयर नीरज सिंह ने घोषणा की कि अगर 15 दिनों के अंदर नगर निगम बोर्ड की बैठक कर तालाब के लिए 50 लाख का फंड आवंटित नहीं करा सका, तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और झरिया की जनता के साथ अनशन पर बैठेंगे. इधर, निगम की ओर से तालाब में लगी 24 स्ट्रीट लाइट में 19 लाइट चालू की गयी.

पार्षद की इन्होंने की हौसला अफजाई : अनशन स्थल पर पार्षद कृष्णा अग्रवाल, आमना खातून, जिला कांग्रेस के महासचिव संतोष कुमार सिंह, झरिया कांग्रेस नगर कमेटी के अध्यक्ष पंडित नवल किशोर शर्मा, भाजपा नेता हरीश जोशी, झरिया चेंबर अध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता, जितेंद्र सिंह, भगत सिंह, राजेंद्र साव, रघुवीर गोयल, राजू साव, महावीर प्रसाद रजक, आजसू नेता शिवराज साहू, मधु अग्रवाल, मनोज साव, झुन्नु गुप्ता, सुलतान शेख, विनोद साव, संजय कश्यप, नगीना रजक, प्रीतम रवानी, सुनील दुबे, शंकर साव, विष्णु त्रिपाठी, चंद्रशेखर सिंह, मनोहर साव, अवधेश साव, धरम पासवान, राहुल साव, अमर बर्मन, श्रमदेव सिंह चंद्रवंशी, प्रेमजीत, शैलेश सिंह, अरिंदम बनर्जी, अरुण जायसवाल, दिलीप आडवाणी, वंशी गुप्ता, मुश्ताक खान, पवन अग्रवाल आदि थे.

रामधीर ने संभाली कमान : तालाब की सफाई की पूरी कमान बुधवार को बलिया जिप अध्यक्ष सह जमसं के केंद्रीय अध्यक्ष रामधीर सिंह ने संभाल ली. सुबह से ही श्री सिंह सौ मजदूरों को तालाब में उतार कर सफाई के लिए निर्देश देते रहे. विधायक समरेश सिंह को मंगलवार को दिये गये आश्वासन को श्री सिंह ने बखूबी निभाया. शाम तक घाट के किनारे काफी हद तक सफाई हो चुकी है. हालांकि दरुगध निकल ही रहा है. तालाब की सफाई में बोकारो विधायक समरेश सिंह के 40 मजदूर व डिप्टी मेयर के 80 मजदूर भी लगे हुए हैं. काम की देखरेख रुद्र प्रताप सिंह, दिवाकर सिंह, रामजी सिंह व वरुण सिंह कर रहे हैं.

आजसू ने माडा से मांगा ट्रैक्टर : आजसू नगर अध्यक्ष शिवराज साहू ने माडा एमडी को पत्र देकर शहर की सफाई के लिए झरिया विभागीय कार्यालय परिसर में खड़े तीन ट्रैक्टर व एक जेसीबी मशीन मुहैया कराने की मांग की है. कहा कि मशीन का डीजल आजसू अपने स्तर से जुगाड़ करेगा.

जीएम के आदेश पर घाटों की सफाई : कुसुंडा क्षेत्र के जीएम एके सिंह के आदेश पर बुधवार को एना, सिंह नगर व भुइयां धौड़ा दो नंबर स्थित छठ तालाबों की सफाई स्थानीय ओवरसियर शिवलाल राम की देखरेख में करायी गयी.

मेंशन के लिए शर्म की बात : झाविमो के केंद्रीय प्रवक्ता सरोज सिंह ने कहा कि कोयलांचल में एक की घराने की मेयर, विधायक व डिप्टी मेयर होने के बावजूद बोक ारो के विधायक का झरिया तालाब के लिए पहल करना मेंशन के लिए शर्म की बात है. पानी का फंड निगम में मिला कर कमीशनखोरी की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें