पीएमसीएच : वाइ-फाइ से जोड़ने के लिए ट्रायल शुरू
धनबाद: लंबे समय के बाद आखिरकर पीएमसीएच को वाइ-फाइ से कनेक्ट करने का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. संबंधित सेवा प्रदाता कंपनी ने पूरे कॉलेज व अस्पताल परिसर को जोड़ दिया है. शुरुआत में ट्रायल बेसिस पर फिलहाल नि:शुल्क सेवा प्रदान की जायेगी. पासवर्ड के आधार पर ही फिलहाल नि:शुल्क सेवा मिलेंगी. इसके बाद […]
धनबाद: लंबे समय के बाद आखिरकर पीएमसीएच को वाइ-फाइ से कनेक्ट करने का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. संबंधित सेवा प्रदाता कंपनी ने पूरे कॉलेज व अस्पताल परिसर को जोड़ दिया है. शुरुआत में ट्रायल बेसिस पर फिलहाल नि:शुल्क सेवा प्रदान की जायेगी. पासवर्ड के आधार पर ही फिलहाल नि:शुल्क सेवा मिलेंगी.
इसके बाद ट्रायल सफल होने पर एक विशेष पासवर्ड के जरिये चिकित्सक, स्टूडेंट, कर्मचारी नेट से कनेक्ट हो पायेंगे. ज्ञात हो कि कॉलेज कैंपस में वाइ-फाइ नहीं होने पर निरीक्षण करने आयी एमसीआइ की टीम ने नाराजगी व्यक्त की थी. सरकार के संज्ञान में मामला आने के बाद लगभग तीन माह से कोशिश की जा रही है. वहीं हाइकोर्ट ने पीएमसीएच को जल्द संसाधन संपन्न करने का आदेश दिया है.
वेबसाइट बनी : पीएमसीएच की वेबसाइट विगत तीन वर्षों से बंद थी. इस कारण यहां नामांकन के लिए आने वाले छात्र व अन्य लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. सरकार के आदेश के बाद स्थानीय प्रबंधन हरकत में आया. फिर से वेबसाइट बनायी गयी. अब इसे तेजी से अप टू डेट करने का काम जारी है. वेबसाइट में अस्पताल से लेकर कॉलेज की तमाम जानकारियां एक क्लिक में आम लोग जान सकेंगे.
वाइ-फाइ से कनेक्ट करने की कोशिश हो रही है. इसके लिए सेवा प्रदाता को व्यक्तिगत रूप से उपभोक्ता बिल पेमेंट करेंगे. यह पेमेंट मामूली होगी. पीएमसीएच भी अपनी ओर से पेमेंट करेगा.
डा. पीके सेंगर, प्राचार्य