स्टेशन से झरिया पुल तक रोड के लिए निरीक्षण

धनबाद: रांची से आयी एडवांस प्लानिंग डिवीजन की टीम ने गुरुवार को यहां पथ निर्माण विभाग की सड़कों का निरीक्षण किया. पथ की मजबूती और चौड़ीकरण की दिशा में काम आगे बढ़ाने के लिए ही यह टीम यहां आयी थी. टीम ने मुख्य रूप से धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर से झरिया पुल और झरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

धनबाद: रांची से आयी एडवांस प्लानिंग डिवीजन की टीम ने गुरुवार को यहां पथ निर्माण विभाग की सड़कों का निरीक्षण किया. पथ की मजबूती और चौड़ीकरण की दिशा में काम आगे बढ़ाने के लिए ही यह टीम यहां आयी थी.

टीम ने मुख्य रूप से धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर से झरिया पुल और झरिया पुल से जोड़ा फाटक तक का निरीक्षण किया और सड़क निर्माण के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश दिया. टीम ने संजय चौक से मैथन तक की सड़क की डीपीआर एक सप्ताह में बना कर सीडीओ (केंद्रीय निरूपण संगठन) को सौंपने का निर्देश दिया. यह सड़क 1. 8 किलोमीटर की है. इसके अतिरिक्त बराकर पर बने पुल का लाइफ खत्म हो जाने पर उसकी जगह नया पुल बनना है.

इसके लिए भी स्थल निरीक्षण किया गया. फलाइओवर के लिए गया पुल से लेकर बैंक मोड़ वाली सड़क का भी निरीक्षण किया गया. टीम में आये कार्यपालक अभियंता वाहिद कमर अफरीदी ने बताया कि प्रस्तावित फलाइ ओवर के लिए कंसल्टेंट के साथ टीम फिर अगले हफ्ते आयेगी. निरीक्षण में पथ निर्माण विभाग,धनबाद के कार्यपालक अभियंता मनमोहन झा भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version