तीन दिवसीय गोपाष्टमी मेला आज से

कतरास: कतरास में तीन दिवसीय गोपाष्टमी मेला की शुरुआत रविवार की सुबह होगी. यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में गोपाष्टमी मेला के स्वागताध्यक्ष विजय कुमार झा, रामवतार खेमका व अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने दी. श्री झा बताया कि गो संवर्धन व गो संरक्षण के लिए गौशालाओं का विकास जरूरी है. 28 से 280 गौशालाएं होने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2013 11:42 AM

कतरास: कतरास में तीन दिवसीय गोपाष्टमी मेला की शुरुआत रविवार की सुबह होगी. यह जानकारी संवाददाता सम्मेलन में गोपाष्टमी मेला के स्वागताध्यक्ष विजय कुमार झा, रामवतार खेमका व अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने दी. श्री झा बताया कि गो संवर्धन व गो संरक्षण के लिए गौशालाओं का विकास जरूरी है.

28 से 280 गौशालाएं होने पर ही राज्य में दूध की कमी पूरी होगी. प्रत्येक गौशाला को पशुओं की संख्या के आधार पर सरकार से सब्सिडी मिलनी चाहिए. बताया कि रविवार की सुबह गो पूजन, ध्वजारोहण, मूर्ति घर की पूजा होगी.

शोभायात्रानिकाली जायेगी. 11 नवंबर सोमवार को 94 वां वार्षिक अधिवेशन होगा, जिसमें पशुपालन मंत्री मन्नान मलिक, सांसद पीएन सिंह, विधायक मथुरा महतो, पूर्व विधायक ओपी लाल, मथुरा महतो शामिल होंगे. उद्घाटन बालाजी धाम से आये संतोष भाईजी करेंगे. इसके कवि सम्मेलन में अशोक नागर, केशरदेव मारवाड़ी, राकेश वर्मा, बाबू घायल, कुलदीप रंगीला, कुमारी अर्चना अर्चन, ओमपाल सिंह निडर कविता पाठ करेंगे. 12 नवंबर की सुबह संतोष भाई जी के सानिध्य में सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ होगा. संध्या में पुरी के जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती जी का प्रवचन होगा. संवाददाता सम्मेलन में रघुनाथ चौधरी, श्यामसुंदर खंडेलवाल, कमलेश सिंह, महेश अग्रवाल, श्रवण खेतान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version