कचरा प्रबंधन के लिए निगम क्षेत्र में बनेंगे 20 मॉडर्न सेंटर
धनबाद: ठोस कचरा प्रबंधन योजना को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गयी है. सरकार की सलाहकार एजेंसी जिंफ्रा की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम ने विभागीय स्तर पर काम शुरू कर दिया है. प्रथम चरण में निगम क्षेत्र में गारबेज कलेक्शन के लिए 20 माॅडर्न सेंटर बनाये जायेंगे. हर सेंटर पर […]
धनबाद: ठोस कचरा प्रबंधन योजना को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू हो गयी है. सरकार की सलाहकार एजेंसी जिंफ्रा की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम ने विभागीय स्तर पर काम शुरू कर दिया है. प्रथम चरण में निगम क्षेत्र में गारबेज कलेक्शन के लिए 20 माॅडर्न सेंटर बनाये जायेंगे. हर सेंटर पर दो-दो कांपेक्टर लगाये जायेंगे. दूसरे चरण में आवश्यकता अनुसार और माॅडर्न सेंटर बनाये जायेंगे.
क्या है माॅडर्न गारबेज कलेक्शन सेंटर : गारबेज कलेक्शन सेंटर पूरी तरह से आधुनिक होगा. यहां कचरा रखने व री-साइकिल करने की पूरी व्यवस्था होगी. गली-मुहल्लाें से कूड़ा इकट्ठा कर माॅडर्न सेंटर लाया जायेगा. यहां स्थापित कांपेक्टर में कचरा को री-साइकिल किया जायेगा. पचास ट्रक कचरा री-साइकिल होकर दस ट्रक कचरा बनेगा. इसके बाद इसे डिस्पॉजल स्टेशन भेजा जायेगा.
एक कांपेक्टर पर 25 लाख खर्च :
एक कांपेक्टर पर 25 लाख रुपये खर्च होंगे. इसका टेंडर जल्द निकाला जायेगा. टेंडर के लिए प्रपोजल इंजीनियरिंग सेल भेजा गया है. जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा.
ठोस कचरा प्रबंधन, नगर निगम की महत्वाकांक्षी योजना है. ठोस कचरा प्रबंधन को पूरी तैयारी के साथ धरातल पर उतारा जा रहा है. हर एक बिंदू पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि आगे परेशानी न हो. जिंफ्रा को डीपीआर बनाने में लगभग छह माह लगेगा. इसके बाद ठोस कचरा प्रबंधन का टेंडर निकाला जायेगा.
चंद्रशेखर अग्रवाल, मेयर