रेलवे की यह कैसी व्यवस्था!. कोयला चोरों के डर से ट्रेन के शौचालय सील
धनबाद: कोयला चोरी से परेशान रेल प्रशासन अब यात्रियों को परेशान कर रहा है. धनबाद- चंद्रपुरा-मुरी पैसेंजर की सभी बोगियों का शौचालय कोयला चोरों के डर से सील कर दिया गया है. लिहाजा यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. खास कर महिला यात्रियों को. यात्रियों ने कई दफा धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों से […]
धनबाद: कोयला चोरी से परेशान रेल प्रशासन अब यात्रियों को परेशान कर रहा है. धनबाद- चंद्रपुरा-मुरी पैसेंजर की सभी बोगियों का शौचालय कोयला चोरों के डर से सील कर दिया गया है. लिहाजा यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. खास कर महिला यात्रियों को. यात्रियों ने कई दफा धनबाद रेल मंडल के अधिकारियों से शिकायत की. लेकिन कोई असर नहीं हुआ. दरअसल इस ट्रेन के शौचालय में अवैध कोयला बोरियों में भर कर रख दिया जाता था.
शौचालय के गेट सील : धनबाद-चंद्रपुरा-मुरी पैसेंजर की सभी बोगी में दो-दो शौचालय बने हैं. लेकिन रेलवे ने गेट को वेल्डिंग कर जाम कर दिया है. स्थिति यह है कि पूरी ट्रेन में एक भी शौचालय नहीं है. जबकि रेलवे नियम के अनुसार पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों के लिए शौचालय अनिवार्य रूप से होना चाहिए. यात्रियों का कहना है कि एक ओर मोदी सरकार स्वच्छता के मद्देनजर घर-घर शौचालय बनवा रही है. दूसरी ओर रेलवे की यह व्यवस्था है. बरदाश्त न हो पाने की स्थिति में बच्चे और बीमार लोग ट्रेन को गंदा कर देते हैं.
महिलाओं को होती है परेशानी : धनबाद से यह ट्रेन सुबह और शाम चंद्रपुरा होते हुए मुरी के लिए रवाना होती है. गुरुवार शाम यात्रियों ने धनबाद मंडल के इस निर्णय के खिलाफ आक्रोश जताया. महिला यात्रियों ने बताया कि धनबाद से यह ट्रेन मुरी तक जाने में चार घंटा से ज्यादा समय लेती है. स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. कई बार यात्री ट्रेन रूकने के बाद नीचे उतरते हैं और ट्रेन खुलते ही दौड़ कर पकड़ते है. हादसे का डर बना रहता है.
चोरों के कारण बंद किया शौचालय
चंद्रपुरा-मुरी पैसेंजर ट्रेन में कोयला चोरों का आतंक है. शौचालय से लेकर बोगी के अंदर व सीट के नीचे चोरी का कोयला रख दिया जाता था. पिछले साल ही कुछ अधिकारियों ने इस ट्रेन का निरीक्षण किया और कोयला देखने के बाद शौचालय को सील करने का फैसला किया.