पार्किग के लिए ना जगह तय और रेट भी मनमाना

जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी ) के अधीन आने वाले पार्किग स्टैंड में दोपहिया वाहनों से दो की जगह पांच रुपये वसूले जा रहे हैं. जेएनएसी के अधिकारियों को अवैध वसूली की जानकारी होते हुए भी वे अनजान बने हुए हैं. ‘प्रभात खबर’ की टीम ने रविवार को जेएनएसी से संचालित विभिन्न पार्किग स्टैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2013 4:20 AM

जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी ) के अधीन आने वाले पार्किग स्टैंड में दोपहिया वाहनों से दो की जगह पांच रुपये वसूले जा रहे हैं. जेएनएसी के अधिकारियों को अवैध वसूली की जानकारी होते हुए भी वे अनजान बने हुए हैं. ‘प्रभात खबर’ की टीम ने रविवार को जेएनएसी से संचालित विभिन्न पार्किग स्टैंड का जायजा लिया. टीम ने पाया कि अधिकांश जगहों पर दोपहिया वाहनों की पार्किग के बदले दो रुपये की जगह पांच रुपये वसूले जा रहे है. हालांकि प्रभात खबर की टीम के पहुंचते ही ठेकेदार के कर्मचारियों ने दो की जगह तीन रुपये वसूलना शुरू कर दिया.

तिब्बत मार्केट में वसूले जा रहे पांच रुपये

गोलमुरी तिब्बत मार्केट में दोपहिया वाहनों से 5 रुपये और चार पहिया वाहन चालकों से 10 रुपये वसूले जा रहे हैं. पिछले साल भी दो पहिया वाहनों से पांच और चार पहिया वाहनों से 10 रुपये पार्किग के एवज वसूले गये थे. सारी स्थिति से अवगत होने के बावजूद कोई कार्रवाई ठेकेदार के खिलाफ जेएनएसी की ओर से कार्रवाई नहीं की गयी. इस साल मार्केट लगते ही अवैध वसूली शुरू हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version