धनबाद-आसनसोल पैसेंजर को बनाया दिया मेमू ट्रेन, परेशानी

धनबाद: धनबाद-आसनसोल (533211-22) पैसेंजर ट्रेन को मेमू ट्रेन बना दिया गया है. शौचालय के स्थान पर यात्रियों को खड़ा होने का स्थान बना दिया गया. इस ट्रेन के यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन की सुविधा नहीं, बल्कि मेमू ट्रेन की सजा मिलती है. क्या है नियम : रेलवे के नियम के अनुसार कम दूरी वाले डीएमयू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 9:44 AM
धनबाद: धनबाद-आसनसोल (533211-22) पैसेंजर ट्रेन को मेमू ट्रेन बना दिया गया है. शौचालय के स्थान पर यात्रियों को खड़ा होने का स्थान बना दिया गया. इस ट्रेन के यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन की सुविधा नहीं, बल्कि मेमू ट्रेन की सजा मिलती है.
क्या है नियम : रेलवे के नियम के अनुसार कम दूरी वाले डीएमयू व इएमयू मेमू ट्रेन में यात्रियों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं रहती है. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री एक से तीन स्टोपेज तक ही सफर करते हैं. पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों को अच्छी सीट के साथ शौचालय की भी व्यवस्था रहती है. लेकिन इस नियम को धनबाद मंडल से खुलने वाली धनबाद-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन में लागू नहीं होता है. यात्रियों ने कई बार इस ट्रेन में शौचालय की व्यवस्था के लिए आसनसोल मंडल व धनबाद मंडल को पत्र लिखा है.
पहले था शौचालय
कुछ यात्रियों ने बताया कि इस ट्रेन में पहले शौचालय की व्यवस्था थी. लेकिन कुछ माह पहले रेलवे के किसी अधिकारी ने ट्रेन का निरीक्षण किया था तो पाया था कि भारी मात्रा में कोयला भरा है. उसके बाद इस ट्रेन से शौचालय को हटा दिया दिया.

Next Article

Exit mobile version