जबकि रिपोर्ट में न्यूनतम वेतन मात्र 18000 रखा गया है़ विभिन्न प्रकार के भत्ताें को भी कम कर दिया गया है़ सरकार इस रिपोर्ट पर पुन: विचार नहीं करती है तो फेडरेशन आंदोलन को बाध्य होगा. मौके पर एके राय, सतीश, विरेन्द्र प्रसाद, चुरामन ठाकुर, पंकज दास, आरबी चौधरी, बिनोद कुमार आदि थ़े वहीं एनएफआइआर के निर्देश पर इसीआरएमसी के सदस्यों ने भी सातवें पे कमीशन की रिपोर्ट के खिलाफ काला बिल्ला लगाया. मौके पर एके सिंह, पीपी कर्ण, पीके सिंह, रमेश प्रसाद, ओपी शर्मा, एससी पांडेय आदि मौजूद थ़े.
गोमो में रेल कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया
गोमो: एआइआरएफ के निर्देश पर इसीआरकेयू के सदस्यों ने शुक्रवार को गोमो के कैरेज विभाग, पावर हाउस, क्रु लॉबी, टीआरडी, विद्युत लोको शेड, इंजीनियरिंग विभाग समेत कई कार्यालयों में घूम-घूम कर कर्मचारियों को काला बिल्ला लगाया़ इसीआरकेयू गोमो शाखा के अध्यक्ष एके भगत ने बताया कि सातवें पे कमीशन की रिपोर्ट मजदूर विरोधी है़ फेडरेशन […]
गोमो: एआइआरएफ के निर्देश पर इसीआरकेयू के सदस्यों ने शुक्रवार को गोमो के कैरेज विभाग, पावर हाउस, क्रु लॉबी, टीआरडी, विद्युत लोको शेड, इंजीनियरिंग विभाग समेत कई कार्यालयों में घूम-घूम कर कर्मचारियों को काला बिल्ला लगाया़ इसीआरकेयू गोमो शाखा के अध्यक्ष एके भगत ने बताया कि सातवें पे कमीशन की रिपोर्ट मजदूर विरोधी है़ फेडरेशन ने न्यूनतम वेतन 26000 रखने की मांग की थी.
इधर एआइएलआरएसए के सुनील कुमार सिंह, अरविंद कुमार, रंजीत कुमार समेत कई रेल चालकों ने काला बिल्ला लगाकर सांतवें कमीशन की रिपोर्ट का विरोध जताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement