वरीय संवाददाता, धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय छात्राओं की पहली पसंद बनता जा रहा है. यहां यूजी सत्र 2024-28 में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों में 63.5 प्रतिशत छात्राएं हैं, वहीं केवल 36.5 प्रतिशत छात्रों ने नामांकन लिया है. विवि में अब तक करीब 20 हजार विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. इनमें करीब 7300 छात्र व छात्राओं की संख्या 12700 है. इसी तरह व्यावसायिक कोर्स में 343 नामांकन हुआ है. इसमें 60 प्रतिशत छात्र व 40 प्रतिशत छात्राएं हैं. कुल नामांकित विद्यार्थियों में सबसे अधिक 60 प्रतिशत विद्यार्थी अंगीभूत कॉलेजों से हैं. 10 प्रतिशत विद्यार्थियों ने अल्पसंख्यक, गुरुनानक कॉलेज में नामांकन लिया है. 30 प्रतिशत छात्रों ने संबद्ध कॉलेजों में नामांकन लिया है.49 हजार से अधिक आवेदन :
बीबीएमकेयू के कॉलेजों में 49 हजार से अधिक छात्र व छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन दिया है. लेकिन इनमें से अभी तक केवल 41 प्रतिशत विद्यार्थियों ने ही नामांकन लिया है.राज्य में सबसे अधिक एसकेएमयू में नामांकन :
राज्य भर के विवि में चल रहे यूजी में नामांकन प्रक्रिया के दौरान अभी तक सबसे अधिक 24,910 नामांकन एसकेएमयू. दुमका में हुआ है. वहीं इसके बाद रांची विश्वविद्यालय में 21,716, विनोबा भावे विश्वविद्यालय में 20,651, बीबीएमकेयू में 19,992, कोल्हान विश्वविद्यालय 18,334, नीलांबर-पितांबर विश्वविद्यालय 9,366, जमशेदपुर महिला कॉलेज विश्वविद्यालय में 1616 छात्राओं ने नामांकन लिया है.दो सालों से गिर रहा है नामांकन :
बीबीएमकेयू में दो सालों से यूजी में नामांकन के आंकड़ा में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीबीएमकेयू में 2022 में 36 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने नामांकन लिया था. 2023 में यह आंकड़ा गिर कर करीब 26 हजार रह गया था. इस वर्ष अब तक यूजी में नामांकन के लिए तीन बार चांसलर पोर्टल खोला जा चुका है, लेकिन चांसलर पोर्टल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीबीएमकेयू में नामांकन का आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंचा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है