कॉलेजों में तालाबंदी, छात्र संगठन गोलबंद

धनबाद: विभावि के कड़े तेवर के बावजूद जिले के किसी भी अंगीभूत कॉलेजों में मंगलवार को स्नातक पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा पाया. ऐसे में एसएसएलएनटी, पीके राय कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों से परीक्षार्थियों को निराश लौटना पड़ा. हालांकि सभी कॉलेजों में स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. हड़तालियों ने कोई विघA […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

धनबाद: विभावि के कड़े तेवर के बावजूद जिले के किसी भी अंगीभूत कॉलेजों में मंगलवार को स्नातक पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा पाया. ऐसे में एसएसएलएनटी, पीके राय कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों से परीक्षार्थियों को निराश लौटना पड़ा. हालांकि सभी कॉलेजों में स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. हड़तालियों ने कोई विघA बाधा नहीं उत्पन्न की. उधर, पीके राय कॉलेज के छात्रों ने फॉर्म नहीं भरे जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया. आरएसपी कॉलेज झरिया के छात्रों भी ने राज्यपाल का पुतला दहन किया.

कॉलेज प्रबंधन भी ठंडा पड़ा : शिक्षकेतर कर्मियों के विरोधी तेवर को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्नातक पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भरवाने संबंधी विभावि के आदेश पर अब कॉलेज प्रबंधन भी ठंडा पड़ गया है.

एसएसएलएनटी में भी रुका काम : एकमात्र एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में स्नातक पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म भरा जा रहा था, वहां भी मंगलवार को यह काम शिक्षकेतर कर्मियों ने बंद करा दिया.
तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन : पूर्व में दी गयी चेतावनी के अनुरूप मंगलवार को एसएसएलएनटी कॉलेज के हड़ताली कर्मियों ने मुख्य गेट पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आयोजित सभा में कर्मियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं होती उनकी हड़ताल जारी रहेगी. सभा में बुधवार को घोषित कुलपति घेराव के कार्यक्रम में जोरदार सहभागिता देने का आह्वान किया गया. नेतृत्व अध्यक्ष पी राजू , श्यामल सेन, उमाशंकर पासवान आदि कर रहे थे.

पीके राय कॉलेज : यहां भी परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सका. यही स्थिति आरएसपी कॉलेज झरिया सहित अन्य कॉलेजों की भी रही.

आज से 200 रुपये फाइन : एक तरफ परीक्षा फॉर्म भरने से रोका जा रहा है तो दूसरी तरफ विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग इस मामले में अब तक अपना तेवर कड़ा किये हुए है. बिना आर्थिक दंड के परीक्षा फॉर्म भराने का डेट मंगलवार को खत्म हो गया. बुधवार से दो सौ रुपये आर्थिक दंड के साथ ही फॉर्म भरा जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version