फाब्ला नेता असीत की हत्या
निरसा: फारवर्ड ब्लॉक के निरसा प्रखंड के पूर्व प्रवक्ता असित पांडेय (42) की हत्या कर दी गयी है. उनका शव देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी-सत्संग रोड पर पथलचपटी के समीप से गुरुवार को बरामद किया गया. वह 13 नवंबर से लापता थे. देर रात शव निरसा लाया गया. असित देवघर के सारठ […]
निरसा: फारवर्ड ब्लॉक के निरसा प्रखंड के पूर्व प्रवक्ता असित पांडेय (42) की हत्या कर दी गयी है. उनका शव देवघर जिला के जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी-सत्संग रोड पर पथलचपटी के समीप से गुरुवार को बरामद किया गया. वह 13 नवंबर से लापता थे.
देर रात शव निरसा लाया गया. असित देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के कजरी गांव के निवासी थे तथा वर्तमान में सपरिवार सिंदरी कॉलोनी, निरसा में रह रहे थे. उनके पिता गजाधर पांडेय इसीएल में कार्यरत थे. असित की लाश का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल देवघर के डॉक्टर सुनील सिंह के अनुसार, उसकी हत्या गला दबने से हुई. इसके अलावा नाक के पास हल्की इंज्यूरी थी और पूरे शरीर में कहीं कुछ नहीं था. मृतक के पास से 13 नवंबर का कुमारधुबी स्टेशन से बैद्यनाथधाम तक का रेलवे टिकट मिला है. इसे कुमारधुबी स्टेशन पर 13 नवंबर की शाम 5.11 बजे लिया गया था. साथ ही, पर्स में नगद 1300 रुपये, मृतक का पासपोर्ट साइज फोटो आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं.
साक्ष्य छिपाने का प्रयास: जसीडीह पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या कर लाश छिपाने की प्राथमिकी दर्ज कर इसकी छानबीन में जुटी है. इधर, असित के साले आशीष तिवारी व उनके साढ़ ने बताया कि असित 18 वर्ष से फाब्ला में थे. वह देवघर स्थित घर बाइक से ही जाते थे. कभी ट्रेन व बस से नहीं गये. मफलर भी नहीं रखते थे. फिर उनके गले में मफलर कहां से आया, यह जांच का विषय है.
दोषी को खोजे पुलिस : फाब्ला की नेत्री अपर्णा सेनगुप्ता, मृतक का साला आशीष तिवारी, प्रांतीय महासचिव जनार्दन पांडेय, गौतम सेनगुप्ता, निरसा के श्यामल रुद्रा, मुरारीलाल वर्णवाल, सगे-संबंधी व पार्टी के नेता-कार्यकर्ता शुक्रवार को देवघर पहुंचे. सभी ने दोषी को गिरफ्तार करने की मांग की. अपर्णा ने कहा कि असित मिलनसार थे. कुछ दिनों से संगत गड़बड़ हो गया था. पुलिस दोषी को पकड़े और सजा दिलाये. वह पोस्टमार्टम हाउस से सभी को लेकर जसीडीह थाना भी पहुंची. वहीं सेनगुप्ता, भाजपा के अशोक मंडल समेत कई नेता मृतक के निरसा स्थित आवास पर पहुंचे और परिजन को ढाढ़स बंधाया.