12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी पांच घंटे नहीं रहेगी बिजली

धनबाद: गणोशपुर वन और टू की 33 केवीए लाइन में मेंटेनेंस के कारण बुधवार को पूर्वाह्न नौ बजे से दो बजे दिन तक मनईटांड़, भूली सहित कई क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी नया बाजार क्षेत्र के सहायक अभियंता राजेश कुमार मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि मनईटांड़, पुराना बाजार, भूली , पॉलिटेक्निक रोड, […]

धनबाद: गणोशपुर वन और टू की 33 केवीए लाइन में मेंटेनेंस के कारण बुधवार को पूर्वाह्न नौ बजे से दो बजे दिन तक मनईटांड़, भूली सहित कई क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी नया बाजार क्षेत्र के सहायक अभियंता राजेश कुमार मंडल ने दी. उन्होंने बताया कि मनईटांड़, पुराना बाजार, भूली , पॉलिटेक्निक रोड, बेकारबांध, वीआइपी कॉलोनी, धोबाटांड़, पंजाबी मुहल्ला, पॉलिटेक्निक रोड, बस्ताकोला और कुसुंडा में बिजली नहीं रहेगी.

बिजली संकट से जीना मुहाल
भूली से पॉलिटेक्निक रोड तक मंगलवार को शाम से ही बिजली गुल रही. देर रात तक भी विभाग को फॉल्ट नहीं मिल पाया. कहां गड़बड़ी है इसके लिए शाम से ही पेट्रोलिंग होती रही. रात साढ़े 11 बजे जाकर फॉल्ट पकड़ में आया और बिजली आयी. इधर मनईटाड़ क्षेत्र में हर दो घंटे पर आधा – घंटा के लिए शट डाउन किया गया.

सहायक अभियंता राजेश कुमार मंडल ने बताया कि शाम से ही जब डीवीसी से लाइन दी जाती थी तो दस मिनट रहते ही कट जाती थी. उन्होंने बताया कि भूली के निकट तार पर पेड़ गिर जाने के जब लाइन दी जा रही थी तो उड़ जाता था. फॉल्ट ढूंढ़ने में विभाग को पसीने छूटने लगे. इधर मनईटांड़ क्षेत्र में लोड नहीं लेने के कारण आधा – आधा घंटा के लिए दो बार शट डाउन किये जाने की बात एसडीओ ने बतायी.

कहां – कहां हुई दिक्कत : मनईटांड़, भूली , पॉलिटेक्निक रोड, बस्ताकोला, धोबाटाड़, पंजाबी मुहल्ला, सहित अन्य आसपास के क्षेत्र.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें